Tuesday, October 21, 2014

श्री लंका तमिल समस्या हल --निवेदन.

मैं तो वास्तविक बुनियाद समस्या नहीं जानता ;
लेकिन तमिलनाडु के नेता श्री लंका तमिलों कीदुर्दशा  पर 
चिंतित हैं; चुनाव के समय और चुनाव हारने के बाद 
तमिल मछुआरे  और  श्रीलंका तमिल की रामकहानी पर  
जोर देते हैं; उनका आरोप है कि केंद्र सरकार तमिल लोगों कीसमस्या पर ध्यान नहीं देती;
अब रह भक्शे को "भारत रत्न"कीचर्चा  हो रही है;
सुब्रह्मन्य स्वामीजी का नाव न  वापस देने की माँग पर भी .
भारत की  उत्तर सीमा पर कश्मीर केसिर्दर्द ,तो 
दक्षिण में तमिल मछुआरे और श्री लंका केतमिल लोगों  के संकट 
चिर समस्या  मोदीजी सरकार  हल कर देगी तो 
भारत की महानता और मोदीजी के प्रशासन पर चार चाँद लग जायेंगे.
दूसरी  काले धन;तटस्थ कदम   --ये  देंगे मोदीजी के शाश्वत  प्रधान पद.
आशा है,ठीक कदम उठाएंगे.

Saturday, October 18, 2014

जागो देश बचाओ


आज  की  खबरें  पढी  तो 
क्या न्याय क्या अन्याय पता नहीं.
कश्मीर हल के बिना चैन नहीं,पाक सेना.
घोटाला  डेटा लापता;
नाबालिग का अपराध माफ;
युवक का अपराध माफ ;
बुढापे केअपराध  माफ.
मुख्य मंत्री का अपराध ,उम्र की याद से स्थगित.
माफिमांगो ,लुटेरों की मालिकिन सांसद.
पियक्कड़ पुलिस ने टकराया  ,
घायल को क्या न्याय मिलेगा?
उदयकुमार कूदंगुल्म विरोधी विदेशी से धन 
केवल समाचार ,उसको चुनाव लड़ने की अनुमति 
जीतेगा तो मंत्री ,फिर माफ.
आज एक पोस्टर नीतिपति  का न्याय नहीं ठीक ,
तीन साल की बच्ची बलात्कार का शिकार;
एक वाल्पोस्त --
हमारे नेता के लिए जान देंगे ,जान लेंगे.
जान देना उनकी मर्जी ;जान लेने की धमकी 
पढ़ा और समाचार ,भ्रष्टाचार के पक्ष में लोग 
विपक्ष केलोग भोले भाले साधारण ;
पक्ष के लोग बड़े बड़े नामी वकील ,एक दिन वादा करने पांच लाख,
अप्राधी तो लोकप्रिय मुख्य मंत्री,
इतिहास में उसका नाम स्वर्णाक्षर में 
अपराधी मुख्या मंत्रियों में छूटी इक्कीस दिन में .
उनका स्वागत आतिशबाजियाँ.
काले धन  की सूची प्रकाशित  करने संकोच.
देखो; पढो; औरेक खबर 
ऐ.ये.एस .अफसर को एक दल मारता है वीडियो आधार;
न्याय प्रिय ई.ए.एस .एक साल में २४ बार तबादला. 
एक ही दिन में दो बार,
सोचो,समझो, देश में हो रहा है क्या?
जागो; देश वासियों को जगावो;
लोकतंत्र में सब राजा.
बाल अपराधी नादान -माफ;
युवापराधि जो श में --माफ;
गरीब अपराधी गरीबी --माफ ;
अमीर अपराधी ,वकीलों कातांता ,डाक्टर है देते हैं उनको मनोवैज्ञानिक रोग.
मंत्री हो तो बहु मत से जीते ल्लोक्प्रिय --माफ.
तब तो नहीं कोई अपराधी ;
उनकेअपराधों  का  सही वजह ;
सब को छोड़ो ; लोकतंत्र  में है सब केसब राजा.
यही है भारत ला.
वायदा मांगो  बीससाल तक चलाओ मुकद्दमा;
इस देरी के लाभ से  न्यायालय दोषी ;
विधान सभा में प्रस्ताव पास कराओ ;
बस साफ साफ बच जाओगे ,भला तू प्रधान मंत्री के क़त्ल में भागी हो;
गला घोंटो न्याय का; पहले धन जोड़ो; चुनाव में सबकुछ करके जीतो;
भ्रष्टाचार के समर्थन में करो प्रस्ताव पास.
राजनीतिज्ञों के अपराध  भ्रष्टाचार  माफ -माफ,
जय लोकतंत्र ,भारत का;
लोगों को भटकाओ--धर्म ,भाषा,प्रांत ,जाति,सम्प्रदाय के नाम से ;
देश की एकता तोड़ो प्रांतीय जोश बढाओ ;
पूछो तो कहो --प्रशासन की सुविधा, स्थानीय सुधार;
६७ साल कीआजादी  में भारत का हाल'
सोचो ,जागो; देश बचाओ.