Saturday, November 5, 2016

भारतीय भाषाएँ

केवल हिंदी की ही हालत नहीं , सभी भारतीय भाषाओं की यही हालत है.
तमिल माध्यम एम्.कम ., स्नातकोत्तर को नौकरी नहीं मिलती; उसको तकनीकी अर्थ-शास्त्र शब्द अंग्रेज़ी में भी पारंगत होना है.
अंग्रेज़ी पारंगत नेहरु मंत्री मंडल का दोष है, जिन्होंने भारतीय भाषा को न काबिलियत समझा; उन्होंने चीन, जापान, रूस, फ्रांस आदि बिन अंग्रेज़ी प्रगति देशों पर ध्यान नहीं गया. पर गांधीजी ने मातृभाषा के महत्त्व पर जोर दिया.
विनोबाजी ने दिया; पर गांधीजी को गोली से उड़ा दिया; विनोबा को केवल भूदान यज्ञ की तारीफ मिली;
सभी भारतीय भाषाओं की एक ही लिपि देवनागरी हो, इस नारे पर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया;
तमिल मेरी प्यारी या हिन्दी मेरी जान कहने मात्र से "भूखा भजन न गोपाला"' मुझे तो हिंदी के कारण ही नौकरी मिली;
कितने लोगों को मिलेगी;
जिस भाषा के द्वारा भूख न मिटेगी,
उस भाषा का लोक प्रिय होना असंभव की बात है.
सिर्फ न ही नहीं , सभी भाषा के अध्यापक / प्राध्यापक नहीं चाहते कि अपना बेटा या बेटी हिंदी या तमिल के स्नातक बने.

कारण अपने पद का कटु अनुभव.
इस सत्य को मानना ही पड़ेगा.
क्या आपका बेटा हिंदी क्षेत्र में है ?
तो बधाइयाँ.

Tuesday, November 1, 2016

कर्तव्य

आज मुख पुस्तिका में तमिल के एक दोस्त ने एक घटना लिखी है.

कर्तव्य में मजहबी आदर्श निभाना भी एक है.

एक सनातनी मजहबी मुग़ल वायुयान में बिसिनस क्लास में यात्रा कर रहा था. एर होस्टेस ने उनको शराब एक प्याले में दिया. उसने इनकार किया.
फिर उस प्याले से अति सुन्दर प्याले में दिया. उसने उसे भी इनकार कर दिया. तब उसने सोचा कि यात्री उसके हाथ से पीना नहीं चाहता . अतः उसने दुसरे को भेजा.
यात्री ने मना किया तो उसने वजह पूछी .
मुगल यात्री ने कहा ---वायुयान चालक को पिलाओ.
आदमी ने कहा --वह विमान चला रहा है; ठीक तरह से वह अपना
कर्तव्य नहीं निभा न सकता. यात्री ने कहा -मैं भी अपना कर्तव्य निभा रहा हूँ .

मैं अपने मजहब निभा रहा हूँ. वह मेरा धर्म है .
मेरा कर्तव्य है. ठीक निभाने शराब मना है.

यात्री के जवाब से विमान अथिति सेवक अवाक रह गया.