Saturday, August 31, 2013

बादशाह ने 13 साल की उमर में चढाई की;


You:  नाबालिगों को दंड न देने पर समाज में बालापराध बढेगा; ऐसे बालकों को प्रशिक्षण अपराध ,चोरी,डाका डालने के लिये समाज के अपराधी कर रहे हैं;महादेवी वर्मा की कहानी चीनीबाई में बालकों को चोरी का प्रशिक्षण दिया जाता हैं ;उनको रोने की कला सिखाई जाती हैं ;मैने सुना चन्द रुपयों का लालच दिखाकर नाबालिगों को खून करने का,चोरी करने का प्रोत्साहन देते हैं ;पुलिस  लाचार हो जाती है;अकबर बादशाह ने  13 साल की उमर में चढाई की; ऐसी हालत में नाबालिगों को ऐसी हल्की सज़ा बालापराधों को बढायेगा' पंद्रह साल -सोलह साल के लड़के में बच्चे पैदा करने की शक्ति है या नहीं,

 लेखक और कवि की वाणी कभी झूठ नहीं होती; पाण्डेय बेचन शर्मा 'उग्र" ने रुपये की आत्मकहानी में लिखी है,में रुपया हूम.सप्त स्वरों से में मधुर हूँ. गीता के पाठकों,मेरे शरण में आओ;डमरू,वीणा,मुरली जो ईश्वर के वाद्य हैं वह एक ओर,पास रुपये की आवाज़; किसकी चलेगी; सभी कुकर्म करो;लूटो;बलात्कार करो ;पहले रूये जोड़ लो; लक्ष्मी पति के शंख ध्वनी से मेरे शक्ति बढ़ी है;मामेकं शरणम व्रज़; यह सत्य निकला;

 न जाने भारत में अमीर अपराधियों की तबीयत बिगड़ जाती हैं और ए.सी. रूम में लेट जाते हैं; बचने और सुखी जीवन का आसान रास्ता; जय हो भारतीय कानून;गरीब अपराधी को कठोर दंड; करोड़पति को करुणा; जय हिन्द.

Tuesday, August 27, 2013

करेगा रक्षा;हरेगा पीड़ा;


आज   श्री कृष्ण जयंती.

कालिंग नर्तन,

लोकरक्षक -लोक्-रंचक 

इसलिए भाते राम से अधिक.
नवनीत चोर!नन्किशोर!

मीरा प्रिय;आंडाल प्रिय ;
सत्य-भामा प्रिय ;रुक्मणि-प्रिय;

सुदामा गरीब विप्र सखा;

जन्म दिन में बोलो -जपो-गाओ 

हरे कृष्ण! हरे कृष्ण! हरे कृष्ण!

मिलेगा लौकिक-अलौकिक सुख.

करेगा रक्षा;हरेगा पीड़ा;

शरणागात्वत्सल! दीन बंधू;

निवेदन  करेंगे 

देश को सुशासक दें.

बुराइयों का। खलों का नाश हो!
कल्याण हो देश का.

बोलो:  हरे राम!हरे  कृष्ण !हरे राम!हरे कृष्ण!

Monday, August 26, 2013

பிரமிப்பூட்டும் பழந்தமிழர்களின் விஞ்ஞானம்! ~ goodluckanjana

புதிய இந்தித் திரைப்படங்களை இலவசமாகப் பார்க்க YouTube BoxOffice! ~ goodluckanjana

புதிய இந்தித் திரைப்படங்களை இலவசமாகப் பார்க்க YouTube BoxOffice! ~ goodluckanjana

हिन्दू एकता


You:  जब तक हिन्दुओं में एकमत से एकता नहीं होती,तब तक वह शक्ति कामयाब नहीं होगी; तमिलनाडु के पेरियर ने सिखाया --ब्राह्मण और साँप को देखो तो ब्राह्मण को पहले मार डालो;
उच्च जातिवाले-निम्न जातिवालों में आसमान-पाताल का अंतर है;एक ही गलीमें चार मंदिर;अलग-अलग जाति से सम्बंधित; ग्रामों में उतसव के समय तो मंदिरों में ग्राम प्रधान के अनुकूल नाच; हमारे धर्म में जब भेद भाव भूलकर लोकगीत और संस्कृत दोनों का समान -मूल्य नहीं माना जाता,तब तक हिन्दू एकता की बड़ी शक्ति शक्तिहीन ही रहेगी;उन कारणों को सोचना है ,क्यों हिन्दू शक्ति का भय सरकार को नहीं. वे आसान से इस महान शक्ति को दुर्बल कर देते हैं; मेरी राय में गलती हो तो क्षमा करें; पहले हिन्दुओ!अपने आपसी भेद भाव और हीन भाव भूलकर एक होना है;दूसरों पर आरोप लगाने से कोई लाभ नहीं; जागो सोचो;हिन्दू का गौरव रखो  
खो;
1 day ago

Sunday, August 18, 2013

जागो जनता;सोचो; अच्छा करो;

दंगा में करता हूँ ,
धार्मिक लड़ाई; धार्मिक गुरु सुखी;
मारता हूँ .मर्वाता हूँ भोले;भाले अन्धे भक्तों को;
दंगा मारता हूँ, मर्वाता हूँ; 
दल के सेवकों को,नेता के अंधे भक्तो को 
भोगते नेता सुख,जमाते काले धन;
सिनेमा भक्तों को पागल बनाता हूँ 
वे अपने अभिनेता के लिये आत्मा हत्या तक चलते हैं,
10/रुपये टिकट को 100/रुपये में ख्रीदने के पागल बनते हैं
दंगा जलाता हूँ ,सार्वजनिक संपत्तियों को,
जो जनता के अपने कर के रुपयेहैं;
दंगा क्रोध के भावावेश;वह आजादी की लड़ाई में तो स्राहनीय हैं 
पर आज़ाद देश में ,अपने देश की संपत्ती बस,रेल,जलाना 
दण्डनीय हैं,पर स्वार्थ नेता,अपने सेवकों को बेवकूफ बनाते हैं
अपना झोली भरते हैं; जागो जनता;सोचो; अच्छा करो;

Monday, August 12, 2013

खुदा साथ दें.

रूस में भगवत गीता के विषय पर मुकद्दमा चला;वहां भगवत गीता को समर्थन मिला;भारत की एकता के लिये धर्म एक अडचन हैं? यह तो ठीक नहीं हैं; स्वार्थ राजनैतिक ए भेदभाव और लड़ाई -झगड़ा स्थायी बनाये रखना अपने स्वार्थ लाभ के लिये राजनीति नेता और धार्मिक आचार्य चाहते हैं;मज़हब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना ;मुहम्मद इक़बाल की शायरी सारे जहाँ से अच्छा,केवल गाना नहीं,भारत की एकता का प्रेरणास्रोत. जागो ; भारतीयों जागी; सोचकर काम करो; नर हो,न पशु; अपने मार्ग पर चलो; इंसानियत बनाये रखो.कुरान-बैबले-वेद पढ़ते;सच्चे खुदा को न पहचानते;आपसमें कटते -मिटते' यह तो मनुष्यता का विरोध हैं; खुदा या ईश्वर इससे संतुष्ट नहीं होते;धन लोलुप स्वार्थ धार्मिक और राजनैतिक नेता के घर में चाँदी की चिड़िया भरने के लिये यह धर्म-विरोध हैं; गंभीरता से सोचो;देश को भ्रष्टाचारियों और लुटेरों से बचाओ;खुदा साथ दें.