Search This Blog

Tuesday, October 21, 2014

श्री लंका तमिल समस्या हल --निवेदन.

मैं तो वास्तविक बुनियाद समस्या नहीं जानता ;
लेकिन तमिलनाडु के नेता श्री लंका तमिलों कीदुर्दशा  पर 
चिंतित हैं; चुनाव के समय और चुनाव हारने के बाद 
तमिल मछुआरे  और  श्रीलंका तमिल की रामकहानी पर  
जोर देते हैं; उनका आरोप है कि केंद्र सरकार तमिल लोगों कीसमस्या पर ध्यान नहीं देती;
अब रह भक्शे को "भारत रत्न"कीचर्चा  हो रही है;
सुब्रह्मन्य स्वामीजी का नाव न  वापस देने की माँग पर भी .
भारत की  उत्तर सीमा पर कश्मीर केसिर्दर्द ,तो 
दक्षिण में तमिल मछुआरे और श्री लंका केतमिल लोगों  के संकट 
चिर समस्या  मोदीजी सरकार  हल कर देगी तो 
भारत की महानता और मोदीजी के प्रशासन पर चार चाँद लग जायेंगे.
दूसरी  काले धन;तटस्थ कदम   --ये  देंगे मोदीजी के शाश्वत  प्रधान पद.
आशा है,ठीक कदम उठाएंगे.

No comments:

Post a Comment