Monday, September 16, 2013

बुढापा

बुढ़ापा  है तन का शिथिल;मनका चंचल;
हमारे शान -मान में कमी का महसूस;
सादर बोलने पर भी अनादर ध्वनी सा लगता;
निरादार की दृष्टि ही बूढों पर पड़ता;लगता हमें
हमारी दुनिया अलग;सब हैं नयी दुनिया में;
खाने का स्वाद बदल गया;अब जो खाते उसमें हैं नया स्वाद;
वहीं रोटी सब्जी,पर वह सुगंध नहीं,वही फल वह मिठास नहीं;
बस जीना हैं जी रहे हैं;जवानी की सार्थकता बुढापे में हो गया निरर्थक;
रस युक्त जीवन ,माया-मोह में फँसे जीवन हो गया रसहीन.
३०० रूपये का मजेदार श्री गणेश   जीवन,पहली तारीख की प्रतीक्षा;
अब बीस हज़ार पेंशन में नहीं वह आनंद;बुढापा है भार रूप;
बच्चों के व्यवाहर में नहीं कमी;
वे रोटी,कपडा,दवा में हमें संतुष्ट रखना चाहते;
हम देना चाहते अपनी सलाह;
वे भी मानना चाहते;पता चलता है उसे परिवर्तित परिस्थिति के नाहीं अनुकूल;
वास्तविक बातें हैं जो हमें भाती नहीं;
बच्चों का जिद बुढापे में;यह तो उचित नहीं;



Monday, September 2, 2013

You
You Commented on an article
You:  आपसी लड़ाई बंदर और बिल्लियों की कहानी बचपन में पढी होगी;मिल्लत नहीं ,फिर सोनिया का पलड़ा भारी होगी;तो इसका पूरा श्रेय आडवाणी ,सुषमा की ही होगी; मतलब आप भी सोनिया से मनमोहनसिंह से गुप्त समझौता कर ली; मनमोहनसिंह अकेले मिलकर अपने पक्ष को मज़बूत करने में समर्था रहें हैं;मूक साधना में नरसीहराव के बड़े भाई हैं; सावधान.
22 minutes ago

Sunday, September 1, 2013

यह फैसला क्रूरता बढाने का फ़ैंसला है; 16-17 के बालक-बालिकाएं आगे अपराध के लिये हिचकिचाएंगे नहीं;सोलह साल की लड़की माँ बन सकती हैं;17 साल पिता बन सकते हैं ;पर दंड का भागी नहीं;अपराध पर ध्यान देना है ,उमर पर नहीं; 17 साल का लड़का बलात्कार करने काबिल है कि नहीन.काबिल है सो दंड मिलना ही चाहिये; कानून को बदलना चाहिये;


 कल्की अवतार,शिव अवतार ,कृष्णावतार,एक पुलिस अफसर भी कृष्णावतार;यहाँ एक साधु खुद अपने ऊपर दुग्धाभिषेक कर रहे हैं;हर गाँव में ईश्वर का अवतार हैं; लेकिन भ्रष्टाचारियों को दंड देना फिर सत्ताधारी बनाना सब हो रहा हैं; गोपिकाओं के साथ काशाय वेशधारी सब खेल सकते हैं,जब तक कोई शिकायत न हो; समझ में आ रहा है आप मज़ाक कर रहे हैं; लेकिन नौ असहमत हैं ,जल्द में में भी नौ में एक हूँ .भूल हो गयी; बढिया जोक.

Saturday, August 31, 2013

'चोर' पर राज्य सभा में PM से उलझे

You:  केवल 100 रुपये से 2500 रुपये तक चुरानेवाले चोर है;10,000/से 25000 तक घूस लेनेवाले अधिकारी चोर है;99 लाख तक घूस लेनेवाले सांसद,विधायक,मंत्री तो भ्रष्टाचारी नहीं हैं; करोड़ों के अनाचार स्वामीजी भ्रष्टाचारी हैं,अपराधी हैं ,पर ज्मानत में आकर सुखी जेवन बीता सकता है; पियक्कड कार चालाक अपराधी है,यदि वह गरीब हो; या आमीर का ड्राइवर हो; पियक्कड आमीर के बेटे तो कार चलाते कयी लोगों के प्राण लेते तो भी आराम से बाहर;करोड़ों के काले धन और बदमाशी सांसद या मंत्री;जो जनता से दूर अभिनेता या अभिनेत्री सांसद हैं ,जिनको सांसद के बारे में कुछ भी मालून नहीं,वे जनता द्वारा चुने गये सांसद; जीतने के बाद वे भूल जाते कि संसद भवन कहाँ हैं?भूल जाते कि वे जनता के प्रतिनिधि;ऐसे देश में जहाँ मतदाता अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते और सुशासन नहीं चाहते ,अपने-जान पहचान के व्यक्ति को अपने प्रतिनिधि नहीं बनाते चुने हुये प्रतिनिधियों में एक तिहाई अपराधी हैं उनको कानूनन सज़ा देना माना हैं, वह देश भारत हैं;
1 day ago

बादशाह ने 13 साल की उमर में चढाई की;


You:  नाबालिगों को दंड न देने पर समाज में बालापराध बढेगा; ऐसे बालकों को प्रशिक्षण अपराध ,चोरी,डाका डालने के लिये समाज के अपराधी कर रहे हैं;महादेवी वर्मा की कहानी चीनीबाई में बालकों को चोरी का प्रशिक्षण दिया जाता हैं ;उनको रोने की कला सिखाई जाती हैं ;मैने सुना चन्द रुपयों का लालच दिखाकर नाबालिगों को खून करने का,चोरी करने का प्रोत्साहन देते हैं ;पुलिस  लाचार हो जाती है;अकबर बादशाह ने  13 साल की उमर में चढाई की; ऐसी हालत में नाबालिगों को ऐसी हल्की सज़ा बालापराधों को बढायेगा' पंद्रह साल -सोलह साल के लड़के में बच्चे पैदा करने की शक्ति है या नहीं,

 लेखक और कवि की वाणी कभी झूठ नहीं होती; पाण्डेय बेचन शर्मा 'उग्र" ने रुपये की आत्मकहानी में लिखी है,में रुपया हूम.सप्त स्वरों से में मधुर हूँ. गीता के पाठकों,मेरे शरण में आओ;डमरू,वीणा,मुरली जो ईश्वर के वाद्य हैं वह एक ओर,पास रुपये की आवाज़; किसकी चलेगी; सभी कुकर्म करो;लूटो;बलात्कार करो ;पहले रूये जोड़ लो; लक्ष्मी पति के शंख ध्वनी से मेरे शक्ति बढ़ी है;मामेकं शरणम व्रज़; यह सत्य निकला;

 न जाने भारत में अमीर अपराधियों की तबीयत बिगड़ जाती हैं और ए.सी. रूम में लेट जाते हैं; बचने और सुखी जीवन का आसान रास्ता; जय हो भारतीय कानून;गरीब अपराधी को कठोर दंड; करोड़पति को करुणा; जय हिन्द.

Tuesday, August 27, 2013

करेगा रक्षा;हरेगा पीड़ा;


आज   श्री कृष्ण जयंती.

कालिंग नर्तन,

लोकरक्षक -लोक्-रंचक 

इसलिए भाते राम से अधिक.
नवनीत चोर!नन्किशोर!

मीरा प्रिय;आंडाल प्रिय ;
सत्य-भामा प्रिय ;रुक्मणि-प्रिय;

सुदामा गरीब विप्र सखा;

जन्म दिन में बोलो -जपो-गाओ 

हरे कृष्ण! हरे कृष्ण! हरे कृष्ण!

मिलेगा लौकिक-अलौकिक सुख.

करेगा रक्षा;हरेगा पीड़ा;

शरणागात्वत्सल! दीन बंधू;

निवेदन  करेंगे 

देश को सुशासक दें.

बुराइयों का। खलों का नाश हो!
कल्याण हो देश का.

बोलो:  हरे राम!हरे  कृष्ण !हरे राम!हरे कृष्ण!

Monday, August 26, 2013

பிரமிப்பூட்டும் பழந்தமிழர்களின் விஞ்ஞானம்! ~ goodluckanjana

புதிய இந்தித் திரைப்படங்களை இலவசமாகப் பார்க்க YouTube BoxOffice! ~ goodluckanjana

புதிய இந்தித் திரைப்படங்களை இலவசமாகப் பார்க்க YouTube BoxOffice! ~ goodluckanjana

हिन्दू एकता


You:  जब तक हिन्दुओं में एकमत से एकता नहीं होती,तब तक वह शक्ति कामयाब नहीं होगी; तमिलनाडु के पेरियर ने सिखाया --ब्राह्मण और साँप को देखो तो ब्राह्मण को पहले मार डालो;
उच्च जातिवाले-निम्न जातिवालों में आसमान-पाताल का अंतर है;एक ही गलीमें चार मंदिर;अलग-अलग जाति से सम्बंधित; ग्रामों में उतसव के समय तो मंदिरों में ग्राम प्रधान के अनुकूल नाच; हमारे धर्म में जब भेद भाव भूलकर लोकगीत और संस्कृत दोनों का समान -मूल्य नहीं माना जाता,तब तक हिन्दू एकता की बड़ी शक्ति शक्तिहीन ही रहेगी;उन कारणों को सोचना है ,क्यों हिन्दू शक्ति का भय सरकार को नहीं. वे आसान से इस महान शक्ति को दुर्बल कर देते हैं; मेरी राय में गलती हो तो क्षमा करें; पहले हिन्दुओ!अपने आपसी भेद भाव और हीन भाव भूलकर एक होना है;दूसरों पर आरोप लगाने से कोई लाभ नहीं; जागो सोचो;हिन्दू का गौरव रखो  
खो;
1 day ago

Sunday, August 18, 2013

जागो जनता;सोचो; अच्छा करो;

दंगा में करता हूँ ,
धार्मिक लड़ाई; धार्मिक गुरु सुखी;
मारता हूँ .मर्वाता हूँ भोले;भाले अन्धे भक्तों को;
दंगा मारता हूँ, मर्वाता हूँ; 
दल के सेवकों को,नेता के अंधे भक्तो को 
भोगते नेता सुख,जमाते काले धन;
सिनेमा भक्तों को पागल बनाता हूँ 
वे अपने अभिनेता के लिये आत्मा हत्या तक चलते हैं,
10/रुपये टिकट को 100/रुपये में ख्रीदने के पागल बनते हैं
दंगा जलाता हूँ ,सार्वजनिक संपत्तियों को,
जो जनता के अपने कर के रुपयेहैं;
दंगा क्रोध के भावावेश;वह आजादी की लड़ाई में तो स्राहनीय हैं 
पर आज़ाद देश में ,अपने देश की संपत्ती बस,रेल,जलाना 
दण्डनीय हैं,पर स्वार्थ नेता,अपने सेवकों को बेवकूफ बनाते हैं
अपना झोली भरते हैं; जागो जनता;सोचो; अच्छा करो;

Monday, August 12, 2013

खुदा साथ दें.

रूस में भगवत गीता के विषय पर मुकद्दमा चला;वहां भगवत गीता को समर्थन मिला;भारत की एकता के लिये धर्म एक अडचन हैं? यह तो ठीक नहीं हैं; स्वार्थ राजनैतिक ए भेदभाव और लड़ाई -झगड़ा स्थायी बनाये रखना अपने स्वार्थ लाभ के लिये राजनीति नेता और धार्मिक आचार्य चाहते हैं;मज़हब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना ;मुहम्मद इक़बाल की शायरी सारे जहाँ से अच्छा,केवल गाना नहीं,भारत की एकता का प्रेरणास्रोत. जागो ; भारतीयों जागी; सोचकर काम करो; नर हो,न पशु; अपने मार्ग पर चलो; इंसानियत बनाये रखो.कुरान-बैबले-वेद पढ़ते;सच्चे खुदा को न पहचानते;आपसमें कटते -मिटते' यह तो मनुष्यता का विरोध हैं; खुदा या ईश्वर इससे संतुष्ट नहीं होते;धन लोलुप स्वार्थ धार्मिक और राजनैतिक नेता के घर में चाँदी की चिड़िया भरने के लिये यह धर्म-विरोध हैं; गंभीरता से सोचो;देश को भ्रष्टाचारियों और लुटेरों से बचाओ;खुदा साथ दें.

Sunday, July 28, 2013


भारत हमारा देश है. =भारतम  एंगलुडैय  नाडु . /नम्मुडैय 
भारत आपका देश है. -भारतं वुङ्गलुडैय  नादु.
यह हमारे देश का चुनाव है --इतु नाम नाट्टिनुडैय  तेर्तल.
भ्रष्टाचार दूर करना हामारा धर्म है.=ऊललै ओलिप्पतु नाम्मुडैय  तर्मम. .
 क्या कांग्रेस भ्रष्टाचार बढाता  है?=काङ्गिरस  ऊललै  वलर्क्किरता ?
हाँ  या नहीं  मन से जवाब दीजिये --आम  अल्लतु  इल्लै मनतिल  इरुन्तु बतिल  अलियुङ्कल.
सोचिये -सिन्तियुंगल .
नेक को ओट  दीजिये ---नल्लवर्कलुक्कु  वाक्कु अलियुङ्गल.
कुछ लोगों को सोचिये --सिलारी सिन्तियुंगल
एक चुनाव कांग्रेस ,एक चुनाव माया,एक ममता =ओरुतेर्तल काङ्गिरस ,ओरु तेर्तल माया/ममत.
एक  दिन करूणानिधि ,वही  दुसरे दिन जेयललिता=ऑरू नाल करूणानिधि ,अवरे मरुनाल जय्ललिता
ये धोखे बाजी नहीं --इतु वंचकम  इल्लैया?
ऐसे लोगों पर विशवास मत रखिये --इप्पडिप्पट्ट  मक्कल मेल नम्बिक्कै  वैक्कतीर्कल.
देश ही प्रधान है. =नाडु  थन प्रधानम.
जय भारत . वाल्क भारतम.

है.2014 चुनाव इसका ललकार समझो;

சதிக்  கட்சிகள் வளர்வது ஜாதியிலே,
சமதர்மம் ,சமத்துவம்  பேச்சினிலே.
தேர்தல் அபேட்சகர் தேர்வு ஜாதியிலே.
நாடார்,வன்னியர் ரெட்டி,முஸ்லிம் என
வேட்பாளர்.இந்தத்  தகுதி தன(ம் ) தொகுதி.मेरी राय लिखने के पहले मुझे अपने विचार प्रकट करने की स्वतंत्रता दीजिए;गलत समझना नहीं. इंदिरा गाँधी फेरोज़ ख़ान से शादी की तो उसके पुत्र किस जाति के हैं.
प्रियंका के पति ईसाई है तो ;राजीव की पत्नी सोनिया है तो तो ;चन्द्रगुप्त सेल्यूकस की बहन कार्नेलिया से शादी की तो...तो कहीं अन्य देशों में हैं? किसी देश में सिवा भारत के यह गाना गाया जाता है -ईश्वर अल्ला तेरा नाम सबको सन्मति दे भगवान.
हिन्दू-मुस्लिम सीख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई; हींगवाला,वह चीनी भाई कहानी है? वसुदैव कुटुम्बकम,अथिति देवो भव ,जय जगत नारा है? धर्म में भेद हैं लेकिन तिलक के लिये कहीं मुकद्दमा चला है?हिदू धर्म विश्व बंधुत्व की भावना रखता हैं. जगन्नाथ,विश्वनाथ ईश्वर के नाम हैं. सिवा कुरान के अन्य अपवित्र माननेवालों के बीच हम कुरान को मानते हैं;बाइबिल को मानते हैं;मूल निवासी जो मुसलमान या हिन्दू किसी लोभ से या भय से या स्वार्थ से मुसलमान बन गये,उन में हिन्दू रक्त संचार होता है.सच्चे मुसलमान उनको दूसरे स्तर का ही मानता हैं. यही सच्चाई है. मैने खुद अपने मुसलमान भाइयों के मुंह से सुना. चेन्नई वेलान्‍कन्‍नी मंदिर में माताजी की पूजा में हिदुत्व का सुगंध निकलता है. हमारे पूर्वज सभी हिन्दुओं से गले नहीं लगाया; आजादी के बाद भी जातियों के महत्व के आधार पर चुनाव चलता हैन.धन वीरेन्द्र जागो!हिन्दुओं!एक हो जाओ;मिल्लत में ताकत है.2014 चुनाव इसका ललकार समझो;

Thursday, July 25, 2013

भारत महान है;

भाई,भारत महान है क्यों?जानते हैं? भारतीय जनता अब भ्रष्टाचार के बिना जी नहीं सकते;आदि काल से आज तक शासक ईश्वर के प्रतिनिधि या वारिस है; धोबी कहता है तो पत्नी को जंगल भेजो;नागरिक आदर्श बन जायेंगे;देशद्रोही बनो;विदेशियों को अपनी रक्षा के लिये बुलाओ;सब को शिक्षा न दो; भाई पानी भी पांच रुपये के लिये नहीं मिलता;इससे बड़ी खेद और असहनीय बात और एक  है  कि २३ बच्चे की मृत्यु  राजनैतिक षड्यंत्र;
मोदी के विरुद्ध भेजे अमेरिका पत्र में मिथ्या हस्ताक्षर; बलात्कार स्त्री के मानने से होता है;स्त्री की पोशाक के कारन होता है; ९० लाख का भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार ही नहीं; राजनैतिक सांसद -मंत्री  के विरुद्ध मुकद्दमा तो चलता रहेगा;दंड नहीं मिलेगा; रिश्वत बिन सबूत के अपनी होशियारी से जितना चाहो ,ले लो;यदि सबूत है तो उसे मिटाने में या गवाहियों को लापता कर दो;
यह कब तक चलेगा ; हमेशा चलेगा; भारतीयों में देश भक्ति नहीं; थोडा पैसे मिलें ,हब सब कुछ सहने तैयार; इसलिए भारत महान है;

Monday, July 8, 2013

प्रश्नवाचक शब्द : तमिल भाषा बोलने आप प्रश्नवाचक शब्द पर ध्यान दीजिये:
. कहाँ -- एंगे
'ए" का ह्रस्व रूप.
जैसे elephant men" ए" के उच्चारण जैसे.
कितना =एव्वलवु , एत्तनै ,
कितने रूपये =एत्तनै रूपाय.
कितने बजे =एत्तनै मणिक्कू.
कितनी दूर= एव्वलवु दूरम.
कितने लोग =एत्तनै पेर.
"ए : का ह्रस्व रूप.
कैसा ,कैसे ,कैसी --एप्पडि ;
किसलिए = एतर्काक.
किसकेलिए==यारुक्काक.
क्या =एन्न ;
इसमें सभी "ए" का उच्चारण ह्रस्व ही हैं.
कब =एप्पोलुतु
प्रश्न वाचक शब्दों को सीखिए. अगले पाठ प्रश्न और उत्तर  के वाक्य होंगे.
तमिल पाठ --२.
तमिल में दो रूप मिलते हैं.
इसलिए लोग ज़रा कठिनाई महसूस करते हैं.
बोलचाल और लिखित. आगे बो,चा./लिख. में आप समझ लें कैसे बोलना है और लिखित भाषा कैसी है.
नी काफी कुड़ी.==तुम काफ़ी पीओ. .....आप काफी पीजिए ===== नींगल काफ़ी कुडियुंगल. (लि). नींग काफी कुडिंग.( बो.चा.)
नी -तुम . आप =नींगल बोलचाल में नींग काफी है.
वैसे ही आप --विधि वाक्यों में इए हिंदी में धातु के साथ जोड़ते हैं.
तमिल में -इंगल जोड़ते हैं.
बोलचाल में इंग काफ़ी है,
तुम बैठो.=नी वुट्कार. आप बैठिये==नींगल वुट्कारुंगल.--/- वुट्कारुंग.
तुम पूछो --नी केळ. आप पूछिए.=नींगल केलुंगल./ नींग केलुंग .
तुम सुनो.= नी केळ. आप सुनिए =नींगल केलुंगल./ नींग केलुंग.
तुम मांगो.=नी केळ . आप माँगिए.==नींगल केलुंगल./नींग केलुंग .
पूछो.सुनो ,मांगो. तीनों के लिए तमिल में एक ही धातु है. =केळ .

Thursday, June 27, 2013

मौन अर्थशास्त्री,शोर मचाती महंगाई' खामोश जनता; जहाँ देखो, वहां नेता हैं भ्रष्टाचारी; आम जनता है मजबूरी; लाचारी -बेचारी सहती हैं सब-कुछ ; जो ज़ोर से बोलने लगते हैं आम तौर से वे भी काले धन के अधिकारी; माया है,ममता है न देश-भक्ति कहीं नहीं; जो देश पर अधिक बोलता हैं , उसका लापता हो जाता है; भ्रष्टाचार के विरुद्ध बोलनेवाले भ्रष्टाचारी दोनों ही संभालते कुर्सी;यही मतदाताओं की मर्जी.

मौन अर्थशास्त्री,शोर मचाती महंगाई'
खामोश  जनता;
जहाँ देखो,
वहां नेता हैं भ्रष्टाचारी;
आम जनता है मजबूरी;
लाचारी -बेचारी सहती हैं
सब-कुछ ;
जो ज़ोर से बोलने लगते हैं
आम तौर  से  वे भी काले धन के अधिकारी;

माया है,ममता है  न देश-भक्ति कहीं नहीं;
जो देश पर अधिक बोलता हैं ,
उसका लापता हो जाता है;
भ्रष्टाचार के विरुद्ध  बोलनेवाले भ्रष्टाचारी
दोनों ही संभालते कुर्सी;
मौन अर्थशास्त्री,शोर मचाती महंगाई'
खामोश  जनता;
जहाँ देखो,
वहां नेता हैं भ्रष्टाचारी;
आम जनता है मजबूरी;
लाचारी -बेचारी सहती हैं
सब-कुछ ;
जो ज़ोर से बोलने लगते हैं
आम तौर  से  वे भी काले धन के अधिकारी;

माया है,ममता है  न देश-भक्ति कहीं नहीं;
जो देश पर अधिक बोलता हैं ,
उसका लापता हो जाता है;
भ्रष्टाचार के विरुद्ध  बोलनेवाले भ्रष्टाचारी
दोनों ही संभालते कुर्सी;यही मतदाताओं की मर्जी.