Saturday, August 31, 2013

'चोर' पर राज्य सभा में PM से उलझे

You:  केवल 100 रुपये से 2500 रुपये तक चुरानेवाले चोर है;10,000/से 25000 तक घूस लेनेवाले अधिकारी चोर है;99 लाख तक घूस लेनेवाले सांसद,विधायक,मंत्री तो भ्रष्टाचारी नहीं हैं; करोड़ों के अनाचार स्वामीजी भ्रष्टाचारी हैं,अपराधी हैं ,पर ज्मानत में आकर सुखी जेवन बीता सकता है; पियक्कड कार चालाक अपराधी है,यदि वह गरीब हो; या आमीर का ड्राइवर हो; पियक्कड आमीर के बेटे तो कार चलाते कयी लोगों के प्राण लेते तो भी आराम से बाहर;करोड़ों के काले धन और बदमाशी सांसद या मंत्री;जो जनता से दूर अभिनेता या अभिनेत्री सांसद हैं ,जिनको सांसद के बारे में कुछ भी मालून नहीं,वे जनता द्वारा चुने गये सांसद; जीतने के बाद वे भूल जाते कि संसद भवन कहाँ हैं?भूल जाते कि वे जनता के प्रतिनिधि;ऐसे देश में जहाँ मतदाता अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते और सुशासन नहीं चाहते ,अपने-जान पहचान के व्यक्ति को अपने प्रतिनिधि नहीं बनाते चुने हुये प्रतिनिधियों में एक तिहाई अपराधी हैं उनको कानूनन सज़ा देना माना हैं, वह देश भारत हैं;
1 day ago

No comments:

Post a Comment