Monday, August 12, 2013

खुदा साथ दें.

रूस में भगवत गीता के विषय पर मुकद्दमा चला;वहां भगवत गीता को समर्थन मिला;भारत की एकता के लिये धर्म एक अडचन हैं? यह तो ठीक नहीं हैं; स्वार्थ राजनैतिक ए भेदभाव और लड़ाई -झगड़ा स्थायी बनाये रखना अपने स्वार्थ लाभ के लिये राजनीति नेता और धार्मिक आचार्य चाहते हैं;मज़हब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना ;मुहम्मद इक़बाल की शायरी सारे जहाँ से अच्छा,केवल गाना नहीं,भारत की एकता का प्रेरणास्रोत. जागो ; भारतीयों जागी; सोचकर काम करो; नर हो,न पशु; अपने मार्ग पर चलो; इंसानियत बनाये रखो.कुरान-बैबले-वेद पढ़ते;सच्चे खुदा को न पहचानते;आपसमें कटते -मिटते' यह तो मनुष्यता का विरोध हैं; खुदा या ईश्वर इससे संतुष्ट नहीं होते;धन लोलुप स्वार्थ धार्मिक और राजनैतिक नेता के घर में चाँदी की चिड़िया भरने के लिये यह धर्म-विरोध हैं; गंभीरता से सोचो;देश को भ्रष्टाचारियों और लुटेरों से बचाओ;खुदा साथ दें.

No comments:

Post a Comment