चाहें बड़ी बड़ी
मांगें बड़ी बड़ी
भाग्य भला तो भला
भले ही कोशिशें बड़ी बड़ी हो
भले ही सिफारिशें बड़ी बड़ी हो
भगवान की कृपा ही सबसे बड़ी।
कहा है --लिखा है हर दाने पर
दाने दाने पर खानेवाले का नाम.
पानेवाले का नाम.
देनेवाले का नाम.
हम सोचते हैं हम ही हम है
अपराधी बचता है
निरपराधी फँसता है
फंसने फंसाने
बचने बचानेवाले
भगवान होते हैं।
राजा का रंक बनना
रंक का राजा बनना
सब ही नचावत राम गोसाई।
No comments:
Post a Comment