Saturday, November 4, 2017

सोचो समझो सनातन धर्म का उद्धार करो (स)



सोचो समझो,
सनातन धर्म का उद्धार करो

हमारे मन की गहराई में ,
भक्ति असली है तो
गंभीर विचार करना ही आत्म मंथन.
प्यार की बातें , खूब सूरत लडकी
विश्वामित्र की तपस्या भंग .
बड़े -बड़े राजा महाराजा के चरित्र व् राज्य पतन .
फिर भी बाह्याडम्बर से सनातनधर्मवासी
कर्म फल , भाग्य-फल , पापों का दंड कह
मनुष्यता के दान -_धर्म छोड़
मनुष्यों में उच्च-नीच भेद भाव उत्पन्न कर
हीरे के मुकुट , सोने के कवच से
देवी-देवता- और ढोंगियों को अलंकृत कर
उत्सव के नाम , भक्ति के नाम ,
समाज-दीन -दुखियों की सेवा भूल ,
ईश्वर के विसर्जन के नाम
गरीबों को भी नहीं , समाज को भी नहीं ,
ईश्वर और धर्म संस्थापनों को ही नहीं ,
करते तन -मन धन का व्यर्थ प्रयोग .
तेरसा आयी , ईसाई आये , सेवा में लगे ,
धर्म परिवर्तन आसान से होने लगे .
दलितों को कनवर्टेड ईसाई बनाए,
अपम्मानित मनुष्य जागने लगे ,
ऐसे जनकल्याण के कार्य में लग
परिवर्तित धर्मियों के मानसिक परिवर्तन लाना
आत्म-मंथन के सिवा और कुछ नहीं.
आत्मा कहती है बिना अंग्रेज़ी के
जागरण असंभव .
सामाजिक क्रान्ति असंभव.
दलितों को आज भी इतना अपमान .
आरक्षण की नीति से उच्चवर्ग और देशोन्नति,
बुद्धीमानों और होशियारों का अपपान .
न नौकरी, न उन्नति. फिर भी
हिन्दुओं में इंसानियत की कमी ही लगी.
गरीबों को, दलितों को उचित शिक्षा दो ,
विदुर के जैसे बुद्धिजीवियों को
हटाकर अछूत कह दूर मत करो .
स्वरचित अनंत कृष्णन द्वारा . आत्म चिंतन के लिए

No comments:

Post a Comment