Search This Blog

Wednesday, June 27, 2018

भरोसा

भगवान के शरणार्थी  को कोई नहीं चिंता.
प्रार्थना  के बल से
कर्म फल की कठिन परीक्षा  में
साहस और सहने की शक्ति मिलेगी.
कष्ट के समय धीरज, शांति, प्रयत्न में सफलता की आकांक्षा,  वक्त आने पर भाग्योदय,
सफलता के शिखर पर पहुँच जाने का भरोसा,
अंत में सफलता.
पर एक बात पर सावधान..

सत्य, ईमानदारी, कर्तव्य पालन में तटस्थता,
सफलता के मूल है.
मानव जाति  के दुख के मूल में क्रोध, लोभ, काम, अहंकार है, सौ  प्रतिशत  भगवान पर भरोसा  रखना है.

Sunday, June 24, 2018

बाह्याडंबर

पराशर गुरुकुल में एक दिन.
 मैसूर से लगभग 15 कि. मा. की दूरी पर
बेलुकगोला में   नरसिंह स्वामी
के अनुग्रह  और उनके भक्त के
अथक परिश्रम  से गरीब ब्राह्मण
बच्चों को  आधुनिक पाठ्यक्रम और वेद मित्रों की शिक्षा  भी दी जाती है.
2003में स्थापित इस संस्था  में
अब लगभग 60 और कालेज में पढनेवाले छात्र भी हैं.
हर साल सकल लोगों की रक्षा  ,स्वास्थ्य, धन वृद्धि  के लिए
यज्ञ-होम-हवन आदि बडी श्रद्धा  से करते हैं.
ईश्वर के अनुग्रह  से 2018ई.
 मई 25 तारीख को एक दिन  वहाँ ठहरा. वह स्थान आनंदप्रद  रहा.
वहाँ के दृश्य






जपो जपो

प्रातःकालीन प्रणाम.
इनिय कालै  वणक्कम.
 हमारे मन में चाहिए  संयम.
इच्छा शक्ति चाहिए.
ईश्वर भक्ति चाहिए.
ज्ञान  शक्ति चाहिए
क्रिया शक्ति चाहिए.
तीनों  शक्तियाँ प्रदान करने
ईश्वरीय अनुग्रह चाहिए.
तब तो  हमें क्या करना चाहिए
ईश्वर  पर भरोसा चाहिए.
मंत्र तंत्र नहीं जानते,
ऐसा  सोच नहीं चाहिए.
 केवल सदाचार संयम  का बल,
ईश्वर के नाम जपना
मनोकामनाएँ पूरी होने का सरल मार्ग.
बोलो भजो जपो ध्यान में लगो.
 ऊँ गणेशाय नमः ऊँ कार्तिकेयाय नमः ऊँ नमः शिवाय ओम दुर्गायै नमः.
जपो जपो हमेशा,
मन लगाओ,काम में लगो
सत्य कर्तव्य पालन, सदाचार
नाम जपो
 पाओवाँछित फल.
तजो लौकिक इच्छाएँ.
अलौकिक  चाहें में  मन लगा.
सपरिवार  जिओ.
विषय वासना से दूर रहना.
जपो जपो जपो
,ऊँ गणेशाय नमः ऊँ कार्तिकेयाय नमः ऊँ नमः शिवाय ओम दुर्गायै नमः

शीर्षक --- भजन

 भजन :

  जीवन में  भला 
 चाहते हो ?
 तो करो भजन.
अल्ला पसंद  है तो
अल्ला का नाम जपो.
नाम जपने से नहीं ,
सुकर्म करने से ,
सच्चे आल्ला के भक्त अम्मीर सकुशल.
आतंकवादी हथियारे मुसलमान
मुखोटा पहन छिप छिप जीवन.
खत्ल  करो , अल्ला का रहम पाओ
कुरआन  ने न कहा.
इबादत करो ,
ईमान से रहो.
मुहब्बत करो ,
मारना -पीटना ,
खुद को ही जीना
ऐसा नहीं कहा कुरान .
ख़ुदा  के चाहक बनना है तो
खुद को सुधारों .
दूसरों के विनाश न अपना विकास
यह तो नहीं चैन का मार्ग.
चैन की जिन्दगी चाहते हो तो
अल्ला का नाम लो,
करो ,भलाई सब की.
आप भला तो जग भला.
मुग़ल बनो , आतंकवादी मुग़ल बनना
हमेशा केलिए खतरा और बेचैनी.




Thursday, June 14, 2018



  


आँसू

 
आंसू कितने प्रकार ? 
मगर मच्छ आँसू? 
कैकेयी के आँसू?
आभूषण के लिए आँसू ?
चोरी होने के बाद आंसू?
चोर के नकली आँसू?
अध्यापक के मार से
 बचने के लिए आँसू?

पुलिस से बचने के लिए आँसू?
पति के बिछुड़ने पर आँसू?
मृत्यु पर आँसू?
आनंदास्रु?
दर्द के कारण आँसू?
किस आँसू पर कैसी सज़ा?
शिशु के रुदन और आँसू
भूख मिटाते .
पर नकली  असली आँसुओं  में
धर्म संकट !!

Wednesday, June 13, 2018

स्वार्थ भक्ति.

हर मनुष्य में स्वार्थ ,भले  ही  वह भक्त हो .
अल्ला  सब का मालिक पर अपनाओ
मुग़ल धर्म.

जीसुस सब के रक्षक ,पर ईसाई बनो .

शिव सबके रक्षक पर शिव भक्त बनो.
विष्णु  तेरे  रक्षक,विष्णु भक्त बनो .

हर भगवान  हर एक मार्ग , पर सब के रक्षक .

खुदा ,भगवान , कैसे सब के रक्षक .

Saturday, June 9, 2018

सूक्ष्म जंतु

सब को सादर प्रणाम .
आज  के मनोविचार
मनोविकार  ही मन
चंचल  के मूल कारण है.
मनुष्य जो कुछ देखता है,
उन्हें  पाने को लिए  तडपता है.
ईश्वर के सृजन में  एक रूपता नहीं है.
काँटा ज्यादा है, फूल कम.
मच्छर ज्यादा है, मनुष्य को चैन की नींद सोने नहीं देते.
आकार तो मच्छरों   के अति छोटा.
खटमल अति छोटा, पर नींद हराम.
बिच्छू  छोटा सा बडा मनुष्य की तुलना में अति छोटा .
कितने कीटाणु है, अति सूक्ष्म ,वे सताते हैं.
हाथी को अपने काबू में नचानेवाले मनुष्य
मच्छरों  के पाल नहीं सकता, काबू में रख नहीं सकता.
कर्ण   को शाप  के मूल में एक छोटा सा भ्रमर.
अलि,तितलियाँ, मधु मक्खियाँ न तो बडे बडे वृक्ष नहीं पनप सकते.  मकरंद  केसर जुड़े के मूल में
इन छोटे जीवों की  देन अधिक है.

तिनका
एक  कविता है.
मनुष्य के घमंड दूर होने एक तिनका आँखों में पड रह जाता  तो चतुर मनुष्य की परेशानी तिनका जब तक
 आँख से बाहर नहीं आता, तब तक दूर नहीं होती.
ज़रा सोचिए..  मनुष्य की हालत.
ध्यान  रखिए, हम गलत मार्ग अपनाएँगे तो हम तो दुख
 देने सूक्ष्म  जंतुओं के भी ईश्वर ने सृष्टि की है.