Search This Blog

Thursday, June 14, 2018



  


आँसू

 
आंसू कितने प्रकार ? 
मगर मच्छ आँसू? 
कैकेयी के आँसू?
आभूषण के लिए आँसू ?
चोरी होने के बाद आंसू?
चोर के नकली आँसू?
अध्यापक के मार से
 बचने के लिए आँसू?

पुलिस से बचने के लिए आँसू?
पति के बिछुड़ने पर आँसू?
मृत्यु पर आँसू?
आनंदास्रु?
दर्द के कारण आँसू?
किस आँसू पर कैसी सज़ा?
शिशु के रुदन और आँसू
भूख मिटाते .
पर नकली  असली आँसुओं  में
धर्म संकट !!

No comments:

Post a Comment