
आज देश में शिव भक्तों के लिए आरुद्र दर्शन है.
अहंभाव मिटाने शिव का सुन्दर रूप ,
विष्णु का मोहिनी रूप.
तारुका वन के ऋषियों के ममकार
शिव की याद दिलाने शिव शक्ति का परिचय.
संसार बिगाड़ने ,अहंभाव हटाने
नर -नारी आकर्षण पर्याप्त
सुन्दर नर के पीछे ऋषी -पत्नियाँ,
सुन्दर नारी के पीछे युव-ऋषि ,
हो गया उनके सब शास्त्र ज्ञान व्यर्थ ;
जग को अज्ञानी करने पर्याप्त है
मोहिनी -मोह रूप.
विश्वनाथ के ध्यान में
मन से हटाओ नारी मोह;
तब हो जाओगे अहम् ब्रह्मास्मी
का साक्षात्कार.
यही तत्व प्रधान "आरुद्रा दर्शन".
यही मोहिनी रूप "भस्मासुर "का वध
याद दिलाते हैं शिव का गुण -गान.
संयम सीखो; सदा याद करो सदा शिव की .
जग में पाओगे सदा संतोष -शान्ति.
No comments:
Post a Comment