कलंडर नया
 पर गुप्त सूचक है 
हमारीउम्र बढ़ रही है; 
हम पुराने हो रहे हैं.
 हमारे मन में यवन ,
 शरीर में बुढापा ,
पर कुछ बड़ा करने का उमंग ,
ईश्वर की करुणा ,
नियम , क़ानून अति विचित्र.
नव वर्ष की शुभ कामना के पीछे 
हमारा पुराना होना 
अचल नियम बन गया है.
(स्वरचित )