Monday, September 16, 2013

बुढापा

बुढ़ापा  है तन का शिथिल;मनका चंचल;
हमारे शान -मान में कमी का महसूस;
सादर बोलने पर भी अनादर ध्वनी सा लगता;
निरादार की दृष्टि ही बूढों पर पड़ता;लगता हमें
हमारी दुनिया अलग;सब हैं नयी दुनिया में;
खाने का स्वाद बदल गया;अब जो खाते उसमें हैं नया स्वाद;
वहीं रोटी सब्जी,पर वह सुगंध नहीं,वही फल वह मिठास नहीं;
बस जीना हैं जी रहे हैं;जवानी की सार्थकता बुढापे में हो गया निरर्थक;
रस युक्त जीवन ,माया-मोह में फँसे जीवन हो गया रसहीन.
३०० रूपये का मजेदार श्री गणेश   जीवन,पहली तारीख की प्रतीक्षा;
अब बीस हज़ार पेंशन में नहीं वह आनंद;बुढापा है भार रूप;
बच्चों के व्यवाहर में नहीं कमी;
वे रोटी,कपडा,दवा में हमें संतुष्ट रखना चाहते;
हम देना चाहते अपनी सलाह;
वे भी मानना चाहते;पता चलता है उसे परिवर्तित परिस्थिति के नाहीं अनुकूल;
वास्तविक बातें हैं जो हमें भाती नहीं;
बच्चों का जिद बुढापे में;यह तो उचित नहीं;



Monday, September 2, 2013

You
You Commented on an article
You:  आपसी लड़ाई बंदर और बिल्लियों की कहानी बचपन में पढी होगी;मिल्लत नहीं ,फिर सोनिया का पलड़ा भारी होगी;तो इसका पूरा श्रेय आडवाणी ,सुषमा की ही होगी; मतलब आप भी सोनिया से मनमोहनसिंह से गुप्त समझौता कर ली; मनमोहनसिंह अकेले मिलकर अपने पक्ष को मज़बूत करने में समर्था रहें हैं;मूक साधना में नरसीहराव के बड़े भाई हैं; सावधान.
22 minutes ago

Sunday, September 1, 2013

यह फैसला क्रूरता बढाने का फ़ैंसला है; 16-17 के बालक-बालिकाएं आगे अपराध के लिये हिचकिचाएंगे नहीं;सोलह साल की लड़की माँ बन सकती हैं;17 साल पिता बन सकते हैं ;पर दंड का भागी नहीं;अपराध पर ध्यान देना है ,उमर पर नहीं; 17 साल का लड़का बलात्कार करने काबिल है कि नहीन.काबिल है सो दंड मिलना ही चाहिये; कानून को बदलना चाहिये;


 कल्की अवतार,शिव अवतार ,कृष्णावतार,एक पुलिस अफसर भी कृष्णावतार;यहाँ एक साधु खुद अपने ऊपर दुग्धाभिषेक कर रहे हैं;हर गाँव में ईश्वर का अवतार हैं; लेकिन भ्रष्टाचारियों को दंड देना फिर सत्ताधारी बनाना सब हो रहा हैं; गोपिकाओं के साथ काशाय वेशधारी सब खेल सकते हैं,जब तक कोई शिकायत न हो; समझ में आ रहा है आप मज़ाक कर रहे हैं; लेकिन नौ असहमत हैं ,जल्द में में भी नौ में एक हूँ .भूल हो गयी; बढिया जोक.

Saturday, August 31, 2013

'चोर' पर राज्य सभा में PM से उलझे

You:  केवल 100 रुपये से 2500 रुपये तक चुरानेवाले चोर है;10,000/से 25000 तक घूस लेनेवाले अधिकारी चोर है;99 लाख तक घूस लेनेवाले सांसद,विधायक,मंत्री तो भ्रष्टाचारी नहीं हैं; करोड़ों के अनाचार स्वामीजी भ्रष्टाचारी हैं,अपराधी हैं ,पर ज्मानत में आकर सुखी जेवन बीता सकता है; पियक्कड कार चालाक अपराधी है,यदि वह गरीब हो; या आमीर का ड्राइवर हो; पियक्कड आमीर के बेटे तो कार चलाते कयी लोगों के प्राण लेते तो भी आराम से बाहर;करोड़ों के काले धन और बदमाशी सांसद या मंत्री;जो जनता से दूर अभिनेता या अभिनेत्री सांसद हैं ,जिनको सांसद के बारे में कुछ भी मालून नहीं,वे जनता द्वारा चुने गये सांसद; जीतने के बाद वे भूल जाते कि संसद भवन कहाँ हैं?भूल जाते कि वे जनता के प्रतिनिधि;ऐसे देश में जहाँ मतदाता अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते और सुशासन नहीं चाहते ,अपने-जान पहचान के व्यक्ति को अपने प्रतिनिधि नहीं बनाते चुने हुये प्रतिनिधियों में एक तिहाई अपराधी हैं उनको कानूनन सज़ा देना माना हैं, वह देश भारत हैं;
1 day ago

बादशाह ने 13 साल की उमर में चढाई की;


You:  नाबालिगों को दंड न देने पर समाज में बालापराध बढेगा; ऐसे बालकों को प्रशिक्षण अपराध ,चोरी,डाका डालने के लिये समाज के अपराधी कर रहे हैं;महादेवी वर्मा की कहानी चीनीबाई में बालकों को चोरी का प्रशिक्षण दिया जाता हैं ;उनको रोने की कला सिखाई जाती हैं ;मैने सुना चन्द रुपयों का लालच दिखाकर नाबालिगों को खून करने का,चोरी करने का प्रोत्साहन देते हैं ;पुलिस  लाचार हो जाती है;अकबर बादशाह ने  13 साल की उमर में चढाई की; ऐसी हालत में नाबालिगों को ऐसी हल्की सज़ा बालापराधों को बढायेगा' पंद्रह साल -सोलह साल के लड़के में बच्चे पैदा करने की शक्ति है या नहीं,

 लेखक और कवि की वाणी कभी झूठ नहीं होती; पाण्डेय बेचन शर्मा 'उग्र" ने रुपये की आत्मकहानी में लिखी है,में रुपया हूम.सप्त स्वरों से में मधुर हूँ. गीता के पाठकों,मेरे शरण में आओ;डमरू,वीणा,मुरली जो ईश्वर के वाद्य हैं वह एक ओर,पास रुपये की आवाज़; किसकी चलेगी; सभी कुकर्म करो;लूटो;बलात्कार करो ;पहले रूये जोड़ लो; लक्ष्मी पति के शंख ध्वनी से मेरे शक्ति बढ़ी है;मामेकं शरणम व्रज़; यह सत्य निकला;

 न जाने भारत में अमीर अपराधियों की तबीयत बिगड़ जाती हैं और ए.सी. रूम में लेट जाते हैं; बचने और सुखी जीवन का आसान रास्ता; जय हो भारतीय कानून;गरीब अपराधी को कठोर दंड; करोड़पति को करुणा; जय हिन्द.

Tuesday, August 27, 2013

करेगा रक्षा;हरेगा पीड़ा;


आज   श्री कृष्ण जयंती.

कालिंग नर्तन,

लोकरक्षक -लोक्-रंचक 

इसलिए भाते राम से अधिक.
नवनीत चोर!नन्किशोर!

मीरा प्रिय;आंडाल प्रिय ;
सत्य-भामा प्रिय ;रुक्मणि-प्रिय;

सुदामा गरीब विप्र सखा;

जन्म दिन में बोलो -जपो-गाओ 

हरे कृष्ण! हरे कृष्ण! हरे कृष्ण!

मिलेगा लौकिक-अलौकिक सुख.

करेगा रक्षा;हरेगा पीड़ा;

शरणागात्वत्सल! दीन बंधू;

निवेदन  करेंगे 

देश को सुशासक दें.

बुराइयों का। खलों का नाश हो!
कल्याण हो देश का.

बोलो:  हरे राम!हरे  कृष्ण !हरे राम!हरे कृष्ण!