Search This Blog

Saturday, March 2, 2019

प्रतिनिधि की प्रार्थना (मु)


प्रतिनिधि  की प्रार्थना (मु)
नमस्कार  दोस्तों!
 कर रहा हूँ  प्रार्थना,
देश हित समाज हित
कच्ची सडक  के ठेकेदार,
अधिकारी, सांसद, विधायक और
जिम्मेदारी, सकते उन्हींको  नोट लेकर
ओट देनेवाला मत दाता  सब के मन
सोचे करोडों की अपराधिन
जयललिता मुख्यमंत्री  क्या ले गई?
नगरवाला - इंदिरा, संजीव राजीव क्या ले गये?
आदी कवि वाल्मीकि  क्या ले गये.
कफन के कपडे सिवा साथ हाथ कुछ
आता नहीं, सोचा समझ भ्रष्टाचार  रहित
देश हित करने के प्रतिनिधि  मिलें

No comments:

Post a Comment