Friday, January 3, 2020

खट्टा-मीठा

नमस्कार वणक्कम।
खटटा-मीठा ।
मीठा कडुवा।
षडरस व्यंजन।
शरीर स्वस्थ।
भगवान की सृष्टि में
कोयल काले कौआ सेती।
सातरंग  मिलकर इन्द्रधनुष।
अतिसुंदर मिलन - मिलान।
खुशबू मुख में।
बदबू बाहर।
भिन्न स्वाद ।
कडुक  औषधी।
कटुक वचन ।
न तो न जीवन।
कायर न तो वीर नहीं।
तदे मेडे रास्ता ही जीवन।
स्वरचित स्वचिंतक यस अनंतकृष्णन का प्रणाम

No comments:

Post a Comment