Tuesday, August 6, 2024

एकता दूर तो तीसरे को फायदा

 


एकता दूर तो तीसरे को फायदा।

++++++++++++++++



प्राचीन मंदिरों को जीर्णोद्धार आवश्यक है।

 कदम कदम पर मंदिर व्यापार केन्द्र।

 एक मंदिर  काला धागा।

एक मंदिर लाल तो एक हरा तों  एक रंगीला।

 एक तिलक माथे पर ।

 कनपटी में चंदन।

  तिलक में भेद बन जाता मानव मानव में भेद।

 सनातन धर्म की एकता टूट जाती।

 यही  मंदिर नये नये प्रसाद नये नये।

 लाल कु और कुंकुम, हरा कुंकुम।

 सीधी रेखाएँ, बराबर रेखाएँ।

 देखते ही शैव , वैष्णव के मानव भेद।

कैसी होगी हिंदू धर्म एकता।

एस.अनंतकृष्णन 

No comments:

Post a Comment