Wednesday, March 14, 2018

दुखी क्यों

चमचा गिरी करके ,चापलूसी करके
दूसरों के पैरों पर खड़े होकर जीना
ऐसी एक कला है, सब से सीखना दुर्लभ.
दूसरों का अन्याय देखकर ,
आँखें मूंदकर बैठना एक दिव्य कला है
जैसे मंदिर की मूर्तियाँ .
सब न्याय-अन्याय के बीच न्याय का गला घोंटना
एक हृदयहीन मानवता का एक राक्षसी नमूना .
अनश्वर दुनिया में हर कोई दुखी क्यों ?
धर्म -अधर्म की लड़ाई में स्वार्थ वश अधर्म का समर्थन .
अधःपतन मानव जीवन ,भले ही भूपति हो या रईस .
ईश्वरीय नियमित क़ानून जवानी ,बुढापा ,मृत्यु निश्चित
.

मन

मनुष्य जीवन मन पर निर्भर.
मन चंचल लौकिक वासना के पवन ,
तब अस्थिर हो जाता ईश्वरीय भय भी .
अधर्म भी माया मोह में हो जाता ,
धर्म समान.
अलोकिक विचारों में मन स्थिर,
धर्म ही धर्म ,ज्ञान ही ज्ञान ,
ब्रह्मानंद ही ब्रह्मानंद.
माया मोह से दूर , ईश्वरीय बल ही
शाश्वत.
ॐ गणेशाय नमः
ॐ कार्तिकेयाय नमः
ॐ नमः शिवाय
ॐ दुर्गायै नमः

Tuesday, March 13, 2018

भाषा सहोदरी

मैं हूँ तमिलनाडु का हिन्दी प्रेमी ,
सहोदरी हिंदी खींच लाई ,
ऐसा बाँधा बंधन न छोड़ सकता ,
जोड़ ही सकता हैं ,
चोट खाकर किया हिन्दी का प्रचार.
वह सहोदरी के द्वारा सेवा का मेवा भी मिला,
न बाहर आया चेन्नई से ,पर मुख पुस्तिका द्वारा
मिले कई सहोदर -सहोदारियाँ .
अंतर जाल का माया जाल अति विस्तार ,
फँसाएगा तो छूटना मुश्किल.
खडी बोली की सारा शैली पसंद ,
समझ पाना आसान.
अवधी , व्रज , मैथिली से
आज विकसित हिंदी.
धन्य वह सहोदरी ,
जिसने है राखी बांधी.
उसके विकास में हम है सदा सन्नद्ध . स्वरचित -अनंत कृष्णन

साथी तैयार खड़ा है

सब दोस्तों को प्रणाम.
साथ देने कोई नहीं ,
सोचना सही नहीं.
साथ देने तैयार ,
सर्वेश्वर ,

जिसने हमें की है सृष्टि .
शरागति की ही देरी,
शरागात्वत्सल सन्नद्ध है
इत्र -तत्र-सर्वत्र.

आज के चिंतन .

   

 हाथ जोड़  प्रणाम कर ,
 हाथ  न छोड़ेगा परमेश्वर.
साथियाँ   होंगे अनेक.
नाते -खून के रिश्ते अनेक .
धनी मित्र ,धनी नाते-रिश्ते
ज़रा सी बात पर छूट   सकते  हैं , पर
परमेश्वर  हमारी सृष्टी की है ,
 छोड़ेंगे  कभी नहीं,
हर पल साथ रह   पालेंगे  हमें ,
हर क्षण   देंगे उचित ज्ञान .
काम देंगे ,दाम देंगे ,धाम देंगे ,
छोड़ेंगे नहीं  कभी.

Wednesday, March 7, 2018

दर्शन

जीना एक कला है,
या
 विज्ञान
 पता नहीं,
पर दर्शन शास्त्र जरूर.
जानते हैं,
न जानते हैं,
समझते  हैं,
न समझते हैं,
समझाते हैं,
समझाने में
असमर्थ  होते हैं,
दोष निकालकर हैं,
खुद दोषी बन जाते हैं.
अंत में यह निष्कर्ष
  निकालते  हैं,
सब की नचावत राम गोसाई.
 आज ब्रह्म मुहूर्त   का चिंतन,
 बाह्याडंबर  ही प्रधान
 बन जाता है,
स्व रचित.. अनंतकृष्णन.
8610128658.
72, लक्ष्मी इल्लम,
अण्णा नगर सेकंड
क्रास स्ट्रीट, वेलच्चेरी, चेन्नई.
600042.

Monday, March 5, 2018

ईश्वरीय आतंक

बहुत ही जल्द से जल्द,
खर्च  करना आसान.
कमाना  अति  कठिनतम.
एक अधिकारी का घर,
मनमाना  रिश्वत.
उसकी बेटी की शादी,
बरफ   की सुंदर मूर्तियाँ,
देवी-देवताएँ,
शनैः शनैः गल रही थी,
केवल मूर्तियाँ  ही नहीं,
अधिकारी का ईश्वरीय
  भय - आतंक भी.
तरकारियें में ईश्वर,
भात में ईश्वर,
फिर प्रसाद  के रूप में
बाँटकर खाना,
ईश्वर भक्ति पच रही है,
बाह्याडंबर  का अति भक्ति,
नयी नयी सोच, नये नये ढंग,
 बाह्य तडक भटक,
असली भक्ति नकली आडंबरता
के आगे की  पड गई.


(स्वरचित अनंतकृष्णन द्वारा)


.