Search This Blog

Wednesday, March 14, 2018

दुखी क्यों

चमचा गिरी करके ,चापलूसी करके
दूसरों के पैरों पर खड़े होकर जीना
ऐसी एक कला है, सब से सीखना दुर्लभ.
दूसरों का अन्याय देखकर ,
आँखें मूंदकर बैठना एक दिव्य कला है
जैसे मंदिर की मूर्तियाँ .
सब न्याय-अन्याय के बीच न्याय का गला घोंटना
एक हृदयहीन मानवता का एक राक्षसी नमूना .
अनश्वर दुनिया में हर कोई दुखी क्यों ?
धर्म -अधर्म की लड़ाई में स्वार्थ वश अधर्म का समर्थन .
अधःपतन मानव जीवन ,भले ही भूपति हो या रईस .
ईश्वरीय नियमित क़ानून जवानी ,बुढापा ,मृत्यु निश्चित
.

No comments:

Post a Comment