Search This Blog

Thursday, March 22, 2018

दी जाए

दी जा जाए
पुरखों  के लिए
उनके त्याग और मार्ग दर्शन  केलिए
श्रद्धांजलियाँ  दी जाए.
आजादी की  लडाई में
सर्वस्व  तन मन धन दिये
देशभक्तों  को   उनकी
आत्म शांति के लिए
त्यागमय जीवन
 जीने का शपथ दी जाए .
 देश की एकता के विरुद्ध  कहीं
एक छोटी चिनगारी  दुख पडे
क्रोध  भरा तिल तर्पण कर
समूल नष्ट कर दी जाए.
भ्रष्टाचारी  सांसद, विधायक  को
पुनः वोट न देने का
प्रतिज्ञा  पत्र दी जाए .
स्वच्छ  भारत के निर्माण  में
तनमनधन  दी जाए.
आतंकवादी  दुख पडे कहीं
तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए.
देश की एकता, तरक्की  के लिए
तन मन धन देने का वचन दी जाए.

No comments:

Post a Comment