Wednesday, August 28, 2019

प्रणाम और प्रश्न चिन्ह

प्रणाम।
प्रश्न चिन्ह ?क्यों ?
निस्वार्थ है या  निस्वार्थ ?
खुशामद है ?या असली ?
सार्थक या निरर्थक ?
पैसे मांगने या लिए पैसे वापस देने
या और रूपये मांगने या मियाद बढ़ाने।
सोच सोच प्रश्न चिन्ह लेट गया।
प्रश्न के उत्तर प्रश्न चिन्ह पर प्रश्न चिन्ह।
मनुष्य के विकास के लक्षण "प्रश्न चिन्ह "
क्यों ?कैसे ?क्या ?कब ?

स्वरचित स्वचिंतक
यस.अनंतकृष्णन

No comments:

Post a Comment