Search This Blog

Sunday, June 4, 2023

तितली

 तितली फूल फल का रस चूस,

मकरंद मिलाने का 

अपूर्व काम भी करती।

सूक्ष्म सृष्टि उसके पलने में

 कीड़े का पर्व 

सभी पेडों  के पत्ते खाना।

पौधों को नाश करना।

मानव ज्ञान न समझ सकता।

स्वरचित स्वचिंतक अनुवादक

एस.अनंतकृष्णन, चेन्नई।


 

No comments:

Post a Comment