Search This Blog

Tuesday, September 25, 2018

विषय? कथानक ?

स्वरचित  रचना ,
दिमाग टटोलकर ,
रचना  लिखने
ढूँढ  रहा  हूँ।

विषय? कथानक ?
बच्चे गैर कानूनी
कबीर हैं।  कर्ण  है।
निर्दयी  शिशु   हत्याएँ ,
 नदी में अवैध बच्चे को बहा देना ,
कन्या अपहरण ,

नपुंसक की शादी ,
 बहुत सोचता हूँ
सभी युगों की बात।
दूसरी  पत्नी को उठा लेना
  रावण तो
 छद्मवेष   में   अहल्या से इंद्र का सम्भोग शाप.
त्रेता युग , द्वापर  युग,  कलियुग
वैज्ञानिक  खोजों से
 युग तो परिवर्तित ,
बर्तन  नए नए धातु के
प्लास्टिक ,ग्लास , माइक्रो ओवन ,

पकाने  की विधि परिवर्तन ,
स्वाद  में  ,वास में
मूल तो वही,
कैसे आएगी नयी रचना?
खलनायक  एक सामान सभी युगों  में,
हथियार  तो   अब बन्दूक ,
तलवार  की निर्दयता   बन्दूक  से
पहले  आमने -सामने
अब चुपके  छिपके  ,
नयी कल्पना
नयी कहानी ,
कुछ भी नहीं ,
मैं सब में पुरानी
बातों  की  कल्पना
देखता   हूँ , प्रमाण भी दे   सकता हूँ.

शब्द

शब्द
स्वरचित
कुछ शब्द स्वर्गीय तो
कुछ शब्द नारकीय.
मल  माल होना
माल मल होना
एक लकीर
पाप बाप बने तो संकट.
भाप बादल बने तो वर्षा.
मन बिगडा तो मान चलाजाता.
 मद चलें तो मादा बनाता.
माता तो  माँ, मादा तो पशु विशेष.
उच्चारण  बिगड जाता तो
अर्थ  बदल जाता,
चिंता  चिता से   बुरी,
बिंदु के कारण  रोज जीना है
मर मरकर जीना पड़ता.
शब्द   का प्रयोग  सतर्क करना.
मधुर वचन मदिरालय.
 नशा प्यार का  चढाता.
कटुक वचन काट देता नाता -रिश्ता.
अश्वत्थामा का शोर,
कुंजरः का धीमा गुरु की हत्या
लकीर का बढना, शब्द का धीमा
कहानी  बदल देता.

Saturday, September 22, 2018

हौसला

हौसला लाजवाब रखते हैं,
हरिश्चंद्र की आत्म वेदना से
हौसला जवाब दे रखते हैं,
हौसला लाजवाब रखते हैं,
प्यार की अड़चनें गौरव हत्याएँ
प्रत्यक्ष  देख हौसला जवाब दे रखते .
प्रसव वेदना के वैराग्य समान,
भ्रष्टाचारियों को न वोट  देना का
संकल्प लेकर हौसला ला जवाब रखते हैं,
पाँच साल की अवधी में सब भूल
उन्हीं भ्रष्टाचारियों को फिर कुर्सी पर बिठाकर हौसला खो बैठे हैं,
फिर श्मशान  वैराग्य लेकर
हौसला लाजवाब रखते हैं.
 धोबी  का कुत्ता न घर का न घाट का
श्वान वैराग्य लेकर हौसला खो  बैठे हैं.
  हौसला लाजवाब रख क्रेडिट कार्ड
लाखों का कर्जदार बन
जिंदगी भर हौसला खो बैठे हैं

Friday, September 21, 2018

बाल गीत़़़आधुनिक बालक

बाल गीत
स्वरचित यस. अनंतकृष्णन

मैं हूँ बालक,
आधुनिक बालक
क्या कहूँ?
हर  नाते रिश्ते आते,
कहकर जाते
मेरा नन्हा मुन्ना संगीत
सीखा, वह संस्था 
सुपर सिंगर
की करती तैयारी.
दूसरा आता मेरे  मुन्ने
कराते में बोल्ट लिया,
तीसरा आता,
योगी वर्ग जाना
ताजा दिमाग एकाग्र चित्त,
सुविचार  कहते जाते.
मेरी छुट्टियाों का मजा,
खतम खतम खतम.
बीच में एक आया
अमेरिकन इंग्लिस,गणित
जो थोडा सा समय वह भी खतम्
मेरे दादा बहते रहते
बच्चे को खेलने दो.
जो समय मेंने निकाला
वह क्रिकेट कोच.
हो गया मेरा बचपन.

Tuesday, September 18, 2018

गोमाता

गो माता  जीवनाधार.
कुल   की माँ,
कुल की लक्ष्मी
कुल की शक्ति,
देवों की पुष्टि.
सब के सब देयताओं का
एकाकार गोमाता.
गो पूजा शास्त्रीय  पूजा.
गो  रक्षा  मानवीय लक्षण.
गोमाता शरणागतवत्सल.
गोमती शरणागत रक्षक.
माँ, तेरे भक्त मनोभिलाषा
पूरी कर लेता.
 गोमती नमः
 (स्वरित. अनंतकृष्ण द्वारा)

कार्यकर्ता पेट मारकर

सौ साल की एक संस्था
गांधीजी द्वारा स्थापित अब
अपने कार्यकर्ताओं का
एक महीने का वेतन काटकर
शताब्दी उत्सव मनाने 
सौ चुने हुए प्रतिनिधियों को
लेकर विमान द्वारा दिल्ली उड़ेगा।
विमान शुल्क का दान
मध्य वर्ग कार्यकर्ताओं के
वेतन काटकर।
परीक्षार्थियों से अनिवार्य दान शुल्क।
वेतन काट विमान यात्रा।
वेतन काट तोरण द्वार।
बाह्याडम्बर से ;सभा की आमदनी
आम लोगों में हिंदी प्रचार करने।
मैं अकेला न्याय की माँग कर रहा हूँ.
चुनाव जीते प्रतिनिधियों को
प्रचारकों के कठोर परिश्रम मालूम है,
पर स्वार्थ वश यात्रा शुल्क , बैठक शुल्क
लेकर मौज़ उड़ा रहे हैं,
हे ईश्वर ! ज़रा ध्यान देना।

सफलता . की और कदम.


Anandakrishnan Sethuraman एक वादा और झूठा ही सही ,
चाँद आऒ ,
खाना खिलाओ , 

बच्चा रो रहा है 
खाओ जल्दी , भूत आ एगा 
खाओगे या पुलिस बुलाऊँ। 

कार खरीदूँगा , ले जाऊँगा ,
मुन्ना! खाओ , राजा बेटा खाओ। 
सांताक्लॉस आएगा , खिलौना देगा। 
रात को आएगा ,सिरहाने के नीचे रखेगा। 
न सोओगे तो न आएगा। 
एक वादा झूठा ही सही ,

चुनाव आएगा,पिछले चुनाव का वही वादा,
फिर नए वादा की तरह ,

वादा एक और की तरह ,
नए की तरह झूठ ही सही ,
सफलता . की और कदम.