Search This Blog

Tuesday, September 18, 2018

कार्यकर्ता पेट मारकर

सौ साल की एक संस्था
गांधीजी द्वारा स्थापित अब
अपने कार्यकर्ताओं का
एक महीने का वेतन काटकर
शताब्दी उत्सव मनाने 
सौ चुने हुए प्रतिनिधियों को
लेकर विमान द्वारा दिल्ली उड़ेगा।
विमान शुल्क का दान
मध्य वर्ग कार्यकर्ताओं के
वेतन काटकर।
परीक्षार्थियों से अनिवार्य दान शुल्क।
वेतन काट विमान यात्रा।
वेतन काट तोरण द्वार।
बाह्याडम्बर से ;सभा की आमदनी
आम लोगों में हिंदी प्रचार करने।
मैं अकेला न्याय की माँग कर रहा हूँ.
चुनाव जीते प्रतिनिधियों को
प्रचारकों के कठोर परिश्रम मालूम है,
पर स्वार्थ वश यात्रा शुल्क , बैठक शुल्क
लेकर मौज़ उड़ा रहे हैं,
हे ईश्वर ! ज़रा ध्यान देना।

No comments:

Post a Comment