Saturday, September 15, 2018

जिंदगी है जोड़ना ,घटना ,गुणन करना ,विभाजन

दस साल की उम्र से पच्चीस साल की उम्र तक --ब्रह्मचर्य


बुरी आदतों को घटाना ,
अच्छी  आदतों  को  जोड़ना
कौशल बढ़ाने गुणन
अच्छे जीवन को विभाजित करना।

२.पच्चीस से  चालीस साल तक ----गृहस्थ
खर्च  कम   करना,
आमदनी बढ़ाना
बचत को गुणन करना
समृद्ध जीवन  विभाजित करना।
४१ से ५५ तक ------------------------
भोजन और इच्छाएँ   कम करना।
पैदल चलने को बढ़ा देना
हँसी  का गुणन
स्वास्थ्य जीवन  बना लेना
५६ से  मृत्यु तक --------------      
लालच , क्रोध ,दुश्मनी कम  कर लेना
प्यार बढ़ाना
आध्यात्मिक जीवन गुणन करना
नीरोग जीवन का मार्ग विभाजित करना

No comments:

Post a Comment