Search This Blog

Saturday, September 22, 2018

हौसला

हौसला लाजवाब रखते हैं,
हरिश्चंद्र की आत्म वेदना से
हौसला जवाब दे रखते हैं,
हौसला लाजवाब रखते हैं,
प्यार की अड़चनें गौरव हत्याएँ
प्रत्यक्ष  देख हौसला जवाब दे रखते .
प्रसव वेदना के वैराग्य समान,
भ्रष्टाचारियों को न वोट  देना का
संकल्प लेकर हौसला ला जवाब रखते हैं,
पाँच साल की अवधी में सब भूल
उन्हीं भ्रष्टाचारियों को फिर कुर्सी पर बिठाकर हौसला खो बैठे हैं,
फिर श्मशान  वैराग्य लेकर
हौसला लाजवाब रखते हैं.
 धोबी  का कुत्ता न घर का न घाट का
श्वान वैराग्य लेकर हौसला खो  बैठे हैं.
  हौसला लाजवाब रख क्रेडिट कार्ड
लाखों का कर्जदार बन
जिंदगी भर हौसला खो बैठे हैं

No comments:

Post a Comment