Tuesday, September 25, 2018

शब्द

शब्द
स्वरचित
कुछ शब्द स्वर्गीय तो
कुछ शब्द नारकीय.
मल  माल होना
माल मल होना
एक लकीर
पाप बाप बने तो संकट.
भाप बादल बने तो वर्षा.
मन बिगडा तो मान चलाजाता.
 मद चलें तो मादा बनाता.
माता तो  माँ, मादा तो पशु विशेष.
उच्चारण  बिगड जाता तो
अर्थ  बदल जाता,
चिंता  चिता से   बुरी,
बिंदु के कारण  रोज जीना है
मर मरकर जीना पड़ता.
शब्द   का प्रयोग  सतर्क करना.
मधुर वचन मदिरालय.
 नशा प्यार का  चढाता.
कटुक वचन काट देता नाता -रिश्ता.
अश्वत्थामा का शोर,
कुंजरः का धीमा गुरु की हत्या
लकीर का बढना, शब्द का धीमा
कहानी  बदल देता.

No comments:

Post a Comment