Thursday, September 6, 2018

शिक्षा है अधूरी।

शिक्षा है अधूरी। इनिय कालै वणक्कम।
मधुर सबेरे प्रणाम।
काल परिवर्तन
विचारों का परिवर्तन
शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन।
भोजन पोशाक में परिवर्तन।
जीवन प्रणाली में परिवर्तन।
विवाहिक जीवन
संयुक्त परिवार में परिवर्तन।
तलाक मुकद्दमा
गैर शादी के मिलकर रहना
सम लिंग मिलना
आम जगह पर चूमना

पशु -तुल्य जीवन जीने की
अदालती अनुमति।
फिर जा रहे हैं मनुष्य

स्नातक -स्नातकोत्तर नंगे पाषाण युग की ओर !
हत्याएं नादान बच्चों की ,
वजह है कामान्धता।
प्यार करो न हत्या या तेज़ाब फेंकना
शिक्षा का विकास , विश्व विद्यालयों की बढ़ती।
अध्यापक का अपमान , हत्या ,
पुलिस का धन लालच
पर बढ़ रहे हैं स्नातक - स्नातकोत्तर।
अनुशासन , संस्कृति ,विनम्रता , सब्रता के बगैर
शिक्षा है अधूरी।

No comments:

Post a Comment