Search This Blog

Wednesday, May 17, 2023

खुदा

 खुुद को बरबाद करना

खुदा को भूलनेे में।

 जन्नत और जहन्नुम

तकदीर और तदबीर 

खुदा की मेहरबानी।

ख्वाब  का साकार

खुदा के इबादत से।

किस्मत आ जमाना है तो

खुमार से नहीं,

खुमार ऐसा हो

नशीली वस्तुओं से नहीं,

खुदा के बंदे बनने में।।

 एस.अनंतकृष्णन, चेन्नई ।

स्वरचनाकार  स्वचिंतक अनुवादक ।

No comments:

Post a Comment