Sunday, May 28, 2023

दिलासा।

 [28/05, 11:53 am] sanantha 50: नमस्ते ।वणक्कम्।

   दिलासा।

दिल में आशा की सिंचाई,

दिलासा देना कहो,

सांतवना  देना कहो,

सहनशीलता   की बात कहो,

धीरज बंधाओ, साहस दो।

प्रेरित करो, प्रोत्साहित  करो।

अन्यों को सुब्रता दिलाना,देना,दिलवाना

दिल वाले का काम।।

दिलासा में व्यंग्य  बात!

दिलासा में हँसी उडाना,

दिलासा में क्रोधित करना,

सांतवना शांति देने,

भूचाल के लिए नहीं।।

पाप का दंड मिलेगा ही।

यह भी सांतवना या भय दिखाना।

अपना अपना भाग्य , विधि की विडंबना, भाग्य का खेल,

पूर्वजन्म या कर्म फल का दंड

यह सांतवना या  निष्क्रिय बताना

 सोचो, समझो, विचारो

कबहिं मचावत राम गोसाई।।

स्वरचनाकार स्वचिंतक अनुवादक 

एस.अनंतकृष्णन, चेन्नई, 

तमिलनाडु  का हिंदी प्रेमी प्रचारक ।

[28/05, 4:04 pm] sanantha 50: है नमस्ते।

कुश मंच में खुशी से,

कुछ मन के विचारों

कुछ मन की सोच।

देश हित, जवान हित

 संयम की बात।

जितेंद्र की बात।

सनातन धर्म की सीख के विपरीत 

 विदेशी शासकों की देन तलाक।।

 काम प्रधान, संयम अप्रधान ।।

नतीजा बढ रहे हैं तलाक के मुकद्दमें।

डैवर्स तलाक भारतीय 

भाषाओं में है नहीं।

 कितने बच्चों मेंमानसिक तनाव।।

ऋष्यश्रुंग के देश में 

संयम हीन बलात्कार की खबरें.

  संयम सिखाना है युवकों को

करना है अच्छी चालचलन की क्रांतियां.

स्वरचनाकार स्वचिंतक एस. अनंतकृष्णन  चेन्नै तमिलनाडु

No comments:

Post a Comment