मेहंदी की खुशबू।
एस.अनंतकृष्णन, चेन्नई तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक
++++++++++++++
मेहंदी ईश्वर की अपूर्व सृष्टि ।
उसकी खुशबू हल्की,
हरे पत्ते पीसकर
हाथ पर लगाने पर लाल।
अपने को मिटाकर
दूसरों को सुंदरता देना
अनेक रोगों के निवारण
रूसी के लिए दवा।
बाल बढ़ाने की दवा।
कहते हैं वह महालक्ष्मी का अंश।
हाथ में लगाने पर गर्मी दूर्
हाथ में मेहंदी लगाने पर यम भय दूर होगा।
त्वचा के धब्बे रोग निवारणी।
भारत की जटिबूटियों में
मेहंदी भी एक है।
नींद न आने वाले
मेहंदी फूलों से को सिर के नीचे रखकर सोने पर नींद आएगी।
घाव लगने पर पत्ते पीसकर लगाने पर गांव भर जाएगा।
अनेक कीटाणु रोगों के निवारण होगा।
नाखून घाव निवारती।
अतः मेहंदी का सुगंध
और पौधे ,पत्ते फूलों के गुण अधिक।
पाश्चात्य सभ्यता के कारण कृत्रिम सुंदरता।
त्वचा रोगों के मूल।
मेहंदी के गुण समझो,
जागो, सुंदर बनो।
No comments:
Post a Comment