ज्ञान दर्पण
एस.अनंत कृष्णन, चेन्नै,तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक
दर्पण बाह्य रूप के श्रुंगार के लिए।
सामाजिक दर्पण सामाजिक व्यवहार जानने के लिए.
व्यक्तित्त्व विकास के लिए ,
व्यक्तिगत विकास और प्रगति के लिए
चाल और चेहरे को तेजोमय करने के लिए
आम सभा में अपने ज्ञान से भाषण देने केलिए
लक्ष्मी पतियों की सलाह केलिए
सुचारू रूप से जीवन चलाने के लिए
स्वदेश में ही नहीं,ब्रह्मांड में नाम के लिए
सर्वत्र मर्यादा पाने के लिए।
आत्मज्ञान आत्मबोध के लिए
मन को काबू में रखने केलिए
ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति के लिए
भगवद् कृपा के लिए
पुनर्जन्म से बचने के लिए
ज्ञान दर्पण चाहिए।
No comments:
Post a Comment