रोज ईश्वरीय लीला पर ध्यान देता हूँ ,
 भगवान की  लीला  है अद्भुत .
रंक को राजा बनाना ,राजा को रंक बनाने के  भाग्य का खेल
 या विधि की विडंबना अद्भुत . 
विद्वान  का बेटा बुद्धु होता  है 
 तो 
संगीतज्ञ  का  बेटा  संगीत पर ध्यान ही नहीं  देता.
खानदानी कला केवल  बोलने में सुनने में तो  अच्छा लगता है ,
व्यवहार में  तो ऐसा नहीं . 

No comments:
Post a Comment