Tuesday, December 5, 2017

बुढापा

बुढापे में बचपन से बुढापे तक का जीवनावुभव
का सारांश
जवानी में परिवार  की चिंता
कमाई की चिंता
बुढापे में कई चिंताएँं
बचपन की गल्तियाँ,
बचपन की आआनंद,
जवानी की नौकरी
विवाह प्रेम का उतावला
न जाने बुढापा कैसे आता है,
मन तो जवानी सी तडपता है.
कई बातें कई करम करने की लालसा
पर अंगों की शिथिलता
कमजोरी, जन्म से
बूढे तक के जीवन की
सफलताएं -असफलताएँ
 मनुष्येतर  कर्म
मन लद जाता है
ईश्वर प्रेम में, भक्ति में, मुक्ति में.
ईशंवरानुराग में.
अपनी नई पीढ़ी  को संदेश यही
"कर्म कर, प्रयत्न कर
अपना धर्म न छोड.
सत्य का पालन कर
परोपकार  में लग.
धन तेरी मेरी सभी मनोकामना
पूरी नहीं करता,
प्रयत्न और धन से
हमारी हर मनोकामना पूरी नहीं होती.
जवानी इन बातों  को बूढे का बनवास कह
खिल्ली ' उड़ती.
पर बुढापा का. संदेश
सबहीं नचावत राम गोसाई.

No comments:

Post a Comment