Search This Blog

Wednesday, August 29, 2018

चैन का जीवन पाओ

இனிய காலை வணக்கம் நண்பர்களே!
प्रात: कालीन प्रणाम।
सत्य बोलो,
शत्रु मोल लो।
चापलूसी करो।
अधिकारियों का प्यारा बनो।
रिश्वतृ लो,हीरे का मुकुट दान करो।
पैसे बांटो,पद पाओ,
अध्यापक हो तो 
प्रश्न पत्र दे दो
प्रश्न पत्र बेचो।
पैसे दो,अंक दो।
अदालत में अपराधियों को
रिहा करो।
लेखापाल हो तो
झूठा हिसाब किताब लिखो
डाकटर हो तो 
ऐसी दवा दो।
रोग बढजाएं।
माला माल बनो।
शांति को बैठो।
यही दुख का मूल समझो।
पाप कार्य से सद्यफल साध्य।
पंच अकेलेपन में दुख।
सोचो समझो,
व्यक्तिगत जीवन 
कभी धन से
सुख नहीं पाता।
सोचो समझो 
पुण्य काम करो।
चैन का जीवन पाओ।

No comments:

Post a Comment