पर है तो उडकर मिलूँगा मित्रों से,
धन है तो भी उड आ सकूँगा।
मनोवेग से मिलने ,
मिल गई मुख पुस्तिका।
सार्थक हो या निरर्थक,
पसंद हो या न पसंद
वास सुवास हे या बद वास,
सुधारने या बिगाडने
पाठक या न हो,
चाहक हो या न हो,
मन के विचार लिख देता हूँ।
छंद नियम के बंधन सोचता,तो
क्या लिख -बक सकता हूँ।
कभी नहीं।
अभिव्यक्ति साहित्य ।
अक्षर - शब्द गिनकर| लिखूँ।
क्या घनाक्षरी ,मालिनी, दोहा , चौपाई,
ऐसे शब्द जिनके
अर्थ समझना ढूँढना अति मुश्किल।
यों ही सोचता तो अभिव्यक्ति अति दुर्लभ।
वर कवि ईश्वरीय देन ,
वाल्मीकि ,तुलसी जैसे।
आज अहं ब्रह्मास्मी बनना है,
जैसे देवों में भी दुर्देव।
सृष्टियों में शैतानियत।
Monday, August 29, 2016
पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment