Search This Blog

Friday, August 5, 2016

गीत

गीत  है तो वही,
जो माया -मोह मिटाकर ,
सिर्फ  ईश्वरीय   गुण गावे.
ब्रह्मचर्य का महत्व  गाये,
संयम को समझावे,
सदाचार का मार्ग दिखावे.
संकट दूर करें,
शंकर का यशोगान  करें.
बुरे  गुण ईर्ष्या ,लोभ ,मद,काम  आदि दूर करें.
सदा ईश्वरीय  गुण गान करने को  प्रेरित करें.
गीत है इ वही जो सन्मार्ग दिखावे
गीत  है तो  वही जो
अपने मंजिल पर दृढ़  रहने की प्रेरणा दें
गीत है तो वही  जो मन को विमल रख सके.

No comments:

Post a Comment