Search This Blog

Thursday, June 23, 2016

विशवास


आकार में बौना,
दान की माँग
देने तैयार तो विराट रूप ।
ईश्वरीय अवतार में भी ठग।
बली का कोई दोष नहीं।
पर इंद्र के पद की रक्षा।
बलवान वाली का सामना
आगे खडे होकर नहीं ,
ईश्वरीय शक्ति ने भी
छिपकर वार किया ।
धर्म की विजय धर्म पथ पर नहीं
भगवान ने भी जोर से बोलने
और धीमा कहने दिखाते हैं मार्ग।
इतना जानकर भी हमें विश्वास है
सत्य धर्म की विजय होगी जरूर।

No comments:

Post a Comment