Sunday, May 19, 2019

भाग्यवान या पैसावान

भाग्यवान हूँ  मैं,
अत: अब प्रणाम।
भाग्य या कोशिश।
कोशिश में सफलता
भाग्यवानों को  ही मिलता है।
चुनाव लड़ते करते खर्च करोडों के रुपए।
पर ज्योतिष जन्म कुंडली पहले ही
बता देती  कौन  जीतेगा या कौन हारेगा।
मेकनिक अभियंता बनता साफ्टवेअर अभियंता।
अनपढ़ आश्रम खोल बनता लाखों करोडों के अधिपति ,कितना ज्ञान ।
कितनी शान्ति,मन्त्रोच्चारण  व्याख्या।
हजारों की भीड शान्त रूप बन सन्नाटा।
ईश्वरीय अनुग्रह चाहिए
 भाग्यवान बनने ।
अमीर के यहाँ जन्म,
जन्म  से रोग,
बिना संगीत सीखे मधुर स्वर,
बिना सीखे चित्र खींचना,
रोज प्रसिद्ध संगीत विद्वान के यहाँ संगीत
प्रसिध्द  चित्रज्ञ के यहाँ चित्र न खींचने वाले से बढकर
एक लव्य जैसा निपुण।
भाग्य भला या बुद्धि भला ।
गरीब स्वस्थ,अमीर अस्वस्थ ।
सोचो भला भाग्य या बुद्धि।
स्वरचित स्वचिंतक यस अनंत कृष्ण की प्रार्थनाएं ।

No comments:

Post a Comment