Search This Blog

Monday, May 27, 2019

बगैर

हम जी रहे हैं
बिना किसी बहाने
किये  बगैर.
नगर नया विस्तार,
बैंकवाले  कर्जा  देते हैं,
महानगरपालिका अभियंता 
अनुमति दे देते हैं.
बिजली विभाग  बिजली दे दी.
पर न सडक, न मोरीजल धारा,
न पीने की पानी व्यवस्था,
न बस, टूवीलर में जाने पर हड्डियाँ टूट जाती.
   किसी बहाने किये बगैर जी रहे हैं.

No comments:

Post a Comment