Friday, May 25, 2018

अर्थ ही जीवन

कहना अति सरल, करना अति कठिन.
 अर्थ बगैर सार्थक कुछ नहीं,
अर्थ प्रधान संसार.
 समर्थन  करते  अर्थ सहित जीवन को,
अर्थ बल से हत्यारा  भी  छूट जाता,
अर्थ बल से भ्रष्टाचारी बन जाते सांसद वैधानिक.
कामार्थ,इष्टार्थ सब के सब के
आधार काल नहीं अर्थ जान.

No comments:

Post a Comment