Thursday, May 31, 2018

संयम की सीख.

सबको  प्रातःकालीन प्रणाम.
प्रार्थना पर जोर,
प्राचीन भारत का जोर.
संयम की सीख,
सनातन धर्म  की जान.
पर भी न रोका प्राकृतिक
माया-मोह. संभोग.
मंदिरों की शिल्पकला में
गर्भ ग्रह की गल्तियों में
प्रेम के प्रधानता देकर
भक्ति को प्रधान बनाया.
मलिकमुहम्मद डायरी के पहले
हमारे पूर्वजों  का प्रेम मार्ग.
 हजारों साल पुराना वेदकाल,
आदी सभ्यता का केंद्र
ज्ञान मार्ग.
रूप अरूप ईश्वर का महत्व
उद्भव गोपी संवाद.
न किसी मज़हब -संप्रदाय से नफरत.
प्रार्थना  में प्राकृतिक  शक्तियों की प्रधानता
नवग्रहों  कोईश्वर मान,
स्थल वृक्षों की पूजा,
प्रदूषण से बचने का मार्ग.
ज़रा गंभीरता से सोचना.
भारतीय भाषाओं के साहित्य,
वेद की प्रधान्यता देना. विश्व बंधुत्व,वसुदैव कुटुंब का आदर्श  संदेश
भारतीय  अपनाना विश्व शांति का मार्ग.

No comments:

Post a Comment