Saturday, May 19, 2018

बंधन

इसका हिंदी  अनुवाद.
माता पिता  रखे सुंदर नाम भी,
प्राण पखेरू उडने  के बाद
शव को नाम भी पाता.
नये पसंद के कपडे भी
 फटे कपडे का नाम पाता.
मेहनत की संपत्ति  भी
वारिस का बन जाता.
मिलकर रही पत्नी या पति
 क्या मरने के बाद साथ ही मरते?
मेहनती शरीर लाश बनकर पडा है .जिन लोगों ने कहा-प्राण दूँगा,
लाश के सामने गूँगा बन खडा है.
जिनको  अपना माना, वे पराये बन गये.
नाता रिश्ता सब अब छोड गये बंधन.
भगवान के दिये शरीर में न कोई नाता रिश्ता. हम सब केवल
चंद समय के राहगीर मात्र.
ऊँ नमः शिवाय नमः शिवाय नमः 

No comments:

Post a Comment