नमस्ते वणक्कम्।
एस.अनंतकृष्णन, चेन्नई तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक
+++++++++++++++
प्रार्थना और ईश्वरीय देन
+++++++++++++
प्रार्थना विविध प्रकार की।
सर्वजन, सर्वलोक के
कल्याण के लिए,
मानव शक्ति और मानवता के विकास के लिए।
व्यक्तिगत प्रार्थना,
योग्य पति मिलने,
योग्य पत्नी मिलने,
प्रेम की कामयाबी के लिए।
निस्संतान संतान के लिए।
बेकारी नौकरी के लिए।
लोभी धन के लिए।
शत्रु को हराने के लिए
तपस्वी ईश्वर के दर्शन के लिए।
अहंकारी अपनी सर्व अभिलाषाएँ पूरी करने के लिए।
ईमानदारी की प्रार्थना अलग,
ठगों की प्रार्थना अलग।
चोर, डाकुओं की प्रार्थना अलग।
विविध चरित्र गुणी लोगों की सृष्टि कर्ता ईश्वर की
सूक्ष्म लीला,
देखिए
वीर,कायर, धीर , शक्ति शाली अलग।
कमज़ोर, आलसी,रोगी,
असाध्य साध्य रोगी अलग!
धनी, निर्धनी, दानी, भिखारी अलग।
सुंदर भद्दा, सुशील, खुशील अलग।
सब के जन्म मृत्यु के बीच,
जीवन लीला सुख-दुख के मिलन अलग।
मानव शक्ति से बढ़कर
विधि की विडंबना विशेष।
सबहीं नचावत राम गोसाईं।।
एस. अनंत कृष्णन, चेन्नई तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक द्वारा स्वरचित भावाभिव्यक्ति रचना
No comments:
Post a Comment