Search This Blog

Tuesday, July 8, 2025

मातृभाषा

 मातृ भाषा बोलने में 

गौरव का अनुभव,

 अंग्रेज़ी बोलने में 

 शर्म,

 गृहमंत्री का कथन सत्य    होना है तो   अंग्रेज़ी माध्यम के चालीस हजार 

 CBSE स्कूल, अंग्रेज़ी माध्यम के सभी उच्च शिक्षा महाविद्यालय,

जो आज़ादी के पहले से आज तक जनता का आकर्षण,

 जीविकोपार्जन के लक्ष्य है,

 उसका बंद करना,

 सांसद विधायक सरकारी अधिकारी, अध्यापक, प्राध्यापक बच्चों को

 सरकारी  मातृभाषा में पढ़ाने का आदेश देना चाहिए।

 यह संभव है तो अंग्रेज़ी का महत्व घटेगा।


 


No comments:

Post a Comment