Monday, January 11, 2016

मतवाला

मैं  हूँ  मतवाला

मत देने तैयार नहीं
चंद चाँदी  के टुकडों के लिए।
भ्रष्टाचारियों का खुशामद नहीं करता।
रिश्वत का विरोध करता हूँ।
सत पथ पर चलता हूँ।
दोस्तों के साथ चला। छला।
अब पछताता हूँ।
सुधर गया। 
एकांत  में ईश्वर भजन में लगा रहता हूँ।
नाते -रिश्ते  कहते हैं मैं हूँ मतवाला ।
मत  मेरे समझते नहीं ,मैं हूँ मतवाला।
सत्य का, धर्म का, दान का।

No comments:

Post a Comment