Thursday, February 22, 2018

अपनी प्रतिभा खो बैठे

देशद्रोही की बात भारतीय 
इतिहास में 
ऐतिहासिक कहानियों में 
नाटक में 
सिकंदर के आक्रमण काल से 
आज तक
भरी पडी है .
पैसे पद ख़िताब ,
ब्राह्मण सब आचार भूल बैठे ,
संस्कृत भूल बैठे
संस्कृति भूल बैठे.
नियम ,पोशाक ,खान -पान ,बदल चुके
चोटी खो बैठे .
न सिख बदला, न मुग़ल बदला , न ईसाई बदले.
हिन्दू अर्थात सनातनी
अपने आचार छोड़ बैठे.
अपनी प्रतिभा खो बैठे.

No comments:

Post a Comment