Search This Blog

Thursday, February 22, 2018

भिखारी

जब तक दयालु है 
तब तक ऐसे भिखारी, 
पियक्कड, ठग, छद्मवेशी 
फुटपाथ पर सोते रहेंगे. 
तीन पत्नियो वाली, 
लखपति भी
भिखपति पर
भीख लेता है,
मंदिरों के आसपास
हृष्ट पृष्ट संन्यासी
अंधविश्वासियों की दयालुता पर
भीख माँगते फिरते हैं,
क्या करेंगे हम?

No comments:

Post a Comment