Search This Blog

Tuesday, August 1, 2023

भारत

 नमस्ते वणक्कम।

  एस.अनंतकृष्णन  का।

+++++++++++++

कलंकित भारत,

मणिपुर मात्र नहीं,

इत्र तत्र सर्वत्र।।

 आज कल की बात नहीं,

 रामायण,महाभारत काल  से

 आज तक।।

यह का अपराध शासक,

धनी, उच्च वर्ग के कारण।

 रामायण के शुरु करते ही 

यही कहते हैं दशरथ के तीन रानियाँ।

महाभारत के शुरुआत में ही कहते हैं

 वीर पुरुष भीष्म ने तीन राजकुमारियों को

जबर्दस्त ले आया।

ये लड़कियों पर का अत्याचार

राजाओं की वीरता,

अंतःपुर  की रानियों की संख्या से ही

आंकी जाती हैं।

  आजकल के चित्रपट के गीत,

   अनुशासन नीतिग्रंथ रहित  पाठ्यक्रम।

    अनुशासन रहित खबरों की नींव।

स्वरचित स्वचिंतक अनुवादक तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक एस.अनंतकृष्णन।

No comments:

Post a Comment