Friday, January 11, 2019

विवाह गीत (मु )

Anandakrishnan Sethuraman

 विवाह गीत 

सब शीर्षक समिति के मित्रों को नमस्कार। 

संचालक --कौशल वंदना जी 
शीर्षक --विवाह गीत 

विवाह गीत कुतूहूल ,
मार्ग दर्शक , ज्ञान प्रद 
धर्म प्रद रहा एक समय। 
स्नातक स्नातकोत्तर के अंग्रेज़ी ज्ञान ,
वैवाहिक गीत को केवल तन सबंध 


तलाक सबंध ,धन सबंध बना दिया।


विवाह के पुनित मन्त्र के समय 


इतना बोलते तब अपशब्द भी बोलते। 


यह भूल जाते लोग ,


एक ऐसा भगवान है 

तदास्तु कह कर देगा चौपट।


ब्राह्मण के मन्त्र से दूर 


प्रेम विवाह ,अंतर जातीय विवाह ,


अंतर मज़हबी विवाह 

मिलकर रहना,

 पसंद न तो छोड़कर जाना ,
ऐसा भी विवाह है चित्रपट पर 


एक साल /दो साल का ठेका विवाह 
क्या गाऊँ ?
विवाह गीत ,

अमेरिका गया ,
-पड़ोसिन ने साश्चर्य से पूछा -

चालीस साल से एक ही पत्नी ,
एक ही पति। 

अँगरेज़ी प्रभाव भारतीय विवाहों में 
सुनते हैं आज कल.
 भद्र कुल में भी तलाक समस्या।
क्या विवाह गीत गाऊँ ,

वैवाहिक सुधार -संयम गीत ज़रूरी है.

स्वयंचिन्तक  यस.अनंतकृष्णन  द्वारा स्वरचित। 

No comments:

Post a Comment